शरारती तत्वों ने बांदीपोरा में पंचायत घर को किया आग के हवाले

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 04:45 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शरारती तत्वों ने एक पंचायत घर को आग लगा दी। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि राज्य में स्थानीय निकाय चुनावों की घोषणा होने के बाद से सरकारी इमारतों को आग लगाए जाने की यह आठवीं घटना है।   पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, अज्ञात शरारती तत्वों ने सोमवार को उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले के मात्रिगाम टीकरी में एक पंचायत घर को आग लगाने का प्रयास किया।’ अधिकारी ने बताया कि आग के चलते इमारत के कुछ हिस्सों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि राज्य में नगर निकाय एवं पंचायत चुनावों की घोषणा के बाद से इस तरह की यह आठवीं घटना है जिसमें किसी पंचायत घर को आग लगा दी गयी हो।  

उनके मुताबिक आग के हवाले की गयी ज्यादातर इमारतें दक्षिण कश्मीर में हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी घटनाओं में मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।   अलगाववादी एवं आतंकवादियों ने लोगों को इन चुनावों से दूर रहने को कहा है। इन चुनावों का राज्य की दो बड़ी राजनीतिक पाॢटयों - नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) एवं पीडीपी के साथ ही माकपा ने भी बहिष्कार किया है।   इस ङ्क्षहसा का बुरा असर चुनावों पर भी पड़ा है जो अक्तूबर एवं नवंबर में होने वाले हैं।   पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह और घाटी के शीर्ष सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल ए.के.भट्ट ने चुनावों से पहले राज्य के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में सोमवार को एक बैठक में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News