कोलकाता में भीषण आग, 50 झुग्गियां जल कर राख

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2024 - 04:43 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोलकाता के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में दमदम रोड पर छाता कोल के पास मेला ग्राउंड में स्थित झुग्गी बस्ती में शनिवार को भीषण आग लगने से लगभग 50 झुग्गियां जल कर खाक हो गईं। दमदम निर्वाचन क्षेत्र के सांसद सौगत रॉय ने कहा कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन पास के पशुशाला में कई मवेशियों की जलकर मौत हो गई। पश्चिम बंगाल के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस ने कहा कि आग की बढ़ती लपटों पर काबू पाने के लिए दमकल की करीब 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

बोस ने कहा कि संकीर्ण गाली और भीड़भाड़ वाला क्षेत्र होने के कारण अग्निशमन वाहनों को आग के स्रोत का पता लगाने में कठिनाई हुई।श्री बोस ने कहा कि उनका पहला काम आग की लपटों पर काबू पाना और फिर संपत्ति के नुकसान का आकलन करना था। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को देखेगी। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता एवं दमदम लोकसभा उम्मीदवार सुजन चक्रवर्ती ने भी इलाके का दौरा किया और प्रभावित लोगों से बात की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News