उत्तरी कोलकाता में झुग्गी में लगी आग, कोई हताहत नहीं
punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2024 - 12:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तरी कोलकाता के कंकुरगाछी इलाके में शुक्रवार शाम एक झुग्गी में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दमकल की पांच गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए मौके पर भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात लगभग आठ बजकर 20 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों के मुताबिक आग के कारणों की जांच की जा रही है।