ट्रंप द्वारा नामित जज के खिलाफ यौन उत्पीड़न का नया मामला आया सामने

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 02:05 PM (IST)

न्यूयार्कः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पद के लिए  नामित न्यायमूॢत ब्रेट कावानाह के खिलाफ यौन उत्पीडऩ का एक और मामला सामने आया है और सीनेट के डेमोक्रेट सदस्य इस आरोप की जांच कर रहे हैं। मीडिया में आई खबर में   इस नए खुलासे के बाद सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पद पर कावानाह की नियुक्ति पक्की करने की प्रक्रिया और जटिल हो सकती है। 

पहले से ही यौन उत्पीडऩ के एक आरोप का सामना कर रहे कावानाह ने नए आरोप को सिरे से खारिज किया। यह मामला 1980 के दशक के उस दौर का है जब वह येल यूनिर्विसटी में प्रथम वर्ष के छात्र थे।  कावानाह और उन पर यौन उत्पीडऩ का पहला सार्वजनिक आरोप लगाने वाली क्रिस्टीन ब्लेजी फोर्ड गुरुवार को सीनेट की न्यायपालिका समिति के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने वाले हैं।

 न्यायमूॢत कावानाह ने व्हाइट हाउस के जरिए जारी किए गए एक बयान में कहा, ‘‘35 साल पहले की यह कथित घटना कभी नहीं हुई। उस वक्त मुझे जानने वाले लोग जानते हैं कि ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने ऐसा कहा भी है। यह दुर्भावनापूर्ण और स्पष्ट है।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News