घाटे से उबरने के लिए 50 से अधिक अपार्टमेंट और जमीनें बेचेगी Air India

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 02:12 PM (IST)

नई दिल्लीः घाटे से जूझ रही सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया अपनी 50 से अधिक रियल्टी संपत्तियों और जमीन को बेचेगी। कंपनी का चालू वित्त वर्ष में इस तरह की संपत्तियों को बेचकर 500 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य है। एयरलाइंस ने रियल एस्टेट की उन संपत्तियों को इस बिक्री में फिर से शामिल किया है जो पिछली बार अधिक कीमत की वजह से नहीं बिक सकीं। 

कंपनी ने इस बिक्री के लिए जिन अपार्टमेंट्स को बोली में शामिल किया है, उनमें मुंबई के बांद्रा, माहिम, खार, कोलाबा, कफ परेड और मलाड क्षेत्र के अपार्टमेंट शामिल हैं। इसके अलावा भूमि पार्सल में कोलकाता, पुणे, भुज, गोवा, ग्वालियर, त्रिवेंद्रम और नाशिक शहर शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक इन संपत्तियों की बोली ई-नीलामी कंपनी एमएसटीसी लिमिटेड के द्वारा लगाई जाएगी। आवासीय फ्लैट और जमीन की ई-बोली 12 अक्टूबर तक लगाई जा सकेगी। एयरलाइंस के एक अधिकारी ने बताया कि फरवरी में कंपनी ने ऐसी संपत्तियां बेचकर 30 से 35 करोड़ रुपए जुटाए थे। एयर इंडिया पर फिलहाल 55,000 करोड़ रुपए का कर्ज है जिसमें 21,000-22,000 करोड़ रुपए सिर्फ एयरक्राफ्ट का बकाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News