मई में बिके 3 लाख से ज्यादा यात्री वाहन

punjabkesari.in Monday, Jun 11, 2018 - 12:38 PM (IST)

नई दिल्लीः अर्थव्यवस्था के गति पकडऩे के साथ ही अच्छे मानसून के पूर्वानुमान से बनी सकारात्मक धारणा के दम पर मई महीने में देश में यात्री वाहनों की बिक्री 19.65 प्रतिशत बढ़कर 3,01,238 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल मई में यह आंकड़ा 2,51,764 रहा था।

वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने मई के आंकड़े पेश करते हुए बताया कि यह महीना देश के वाहन उद्योग के लिए अच्छा रहा है। सभी खंडों में अच्छी मजबूती देखी गई। यात्री वाहनों के अलावा वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 43.06 प्रतिशत, तिपहिया वाहनों की 51.97 प्रतिशत और दुपहिया वाहनों की 9.19 प्रतिशत बढ़ी है। ओवरऑल वाहन बिक्री में 12.13 प्रतिशत का उछाल देखा गया। 

यात्री वाहनों में कारों की बिक्री 19.64 प्रतिशत बढ़कर 1,99,497 इकाई और उपयोगी वाहनों की 17.53 प्रतिशत बढ़कर 82,086 प्रतिशत पर पहुंच गई। इस खंड में वैनों की बिक्री भी 29.54 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 19,673 इकाई रही। सियाम के उपमहानिदेशक सुगातो सेन ने कहा, 'हम इस साल अच्छी बिक्री की उम्मीद करते हैं। अच्छे मानसून के पूर्वानुमान से अर्थव्यवस्था में और सुधार की आशा है। साथ ही चुनावी साल होने से सरकारी निवेश बढऩे और इससे वाहन उद्योग को गति मिलनी की संभावना है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News