एयर इंडिया: मोबाइल फोन लौटाने के लिए कमांडर ने 2 घंटे रोकी फ्लाइट

punjabkesari.in Thursday, Apr 19, 2018 - 10:47 AM (IST)

मुंबई: एयर इंडिया के स्टाफ का मोबाइल फोन एयरक्राफ्ट में छूटने से फ्लाइट 2 घंटे लेट हो गई। दरअसल एयर इंडिया की फ्लाइट लंदन के हीथ्रो से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरने वाली थी लेकिन कमांडर को पता चला कि ग्राऊंड स्टाफर का मोबाइल एयरक्राफ्ट में ही रह गया है। कमांडर को फोन की जरूरत का एहसास हुआ और उसने इसे वापस मालिक को लौटाने की ठानी। इसके बाद फ्लाइट अटैंडैंट ने दरवाजा खोला और फोन ग्राऊंड स्टाफर को लौटाया। इस पूरी प्रक्रिया में फ्लाइट करीब 2 घंटे लेट हो गई। यह पहला केस है जिसमें नोमोफोबिया के चलते फ्लाइट 2 घंटे लेट हो गई।

नोमोफोबिया एक बीमारी जैसी है जिसमें मोबाइल के न होने पर डर लगता है। घटना 18 मार्च की है। यह मोबाइल मैंटेनैंस इंजीनियर का था। वह फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले चैकिंग करने अंदर आया था। जब कमांडर को मोबाइल छूटने की सूचना मिली तो उसने इसकी जानकारी ग्राऊंड स्टाफ को इंजीनियर को देने के लिए कहा। इसके बाद उसने कैबिन क्रू इंचार्ज को दरवाजा खोलकर बाहर फोन फैंकने के लिए कहा। इसके बाद वह आसानी से तकिए पर गिर गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News