ट्रंप ने वाशिंगटन के वकील को बनाया मेक्सिको का राजदूत

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 05:49 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन के एक वरिष्ठ अधिवक्ता को मेक्सिको का प्रथम राजदूत नियुक्त किया है। वह दोनों देशों के बीच दीवार बनाने के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति का पक्ष रखने की अहम भूमिका निभाएंगे। क्रिस्टोफर लांदौ अपीलों पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित करने वाले एक चर्चित वकील बनने से पहले उच्चतम न्यायालय के दो न्यायाधीशों के क्लर्क के रूप में काम कर चुके हैं।

उनके पास कोई राजनयिक अनुभव नहीं है लेकिन वह हार्वर्ड में लैटिन अमेरिका भाषा की पढाई कर चुके हैं और स्पेनिश भाषा बोलते हैं। उनके पिता जॉर्ज लांदौ लैटिन अमेरिका में अमेरिकी नीतिनिर्माता रहे हैं और चिली, पराग्वे और वेनेजुएला में राजदूत रह चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News