कंगाल PAK पर सऊदी अरब का बड़ा एक्शन, इतने हजार पाकिस्तानी भिखारियों को किया डिपोर्ट, कर रहे थे ये गलत काम

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 08:45 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अप्रैल 2025 को सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर जाने वाले हैं। इस बीच सऊदी अरब सरकार ने एक ऐसा कदम उठाया है जिससे पाकिस्तान में खलबली मच गई है। सऊदी अरब ने अपने देश से 4700 पाकिस्तानी भिखारियों को डिपोर्ट कर दिया है। इस कार्रवाई से पाकिस्तान की छवि और सऊदी के साथ उसके रिश्तों पर सवाल उठ रहे हैं। पाकिस्तान के राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार कमर चीमा ने दावा किया है कि पाकिस्तान में 'भिखारियों की इंडस्ट्री' चल रही है। उन्होंने कहा कि देश में लगभग 2 करोड़ 20 लाख प्रोफेशनल भिखारी हैं, जो हर साल करीब 42 अरब पाकिस्तानी रुपये कमा रहे हैं। कोई नौकरी के बहाने विदेश जाता है तो कोई सीधे भीख मांगने, और कई बार ये लोग ड्रग्स तस्करी में भी शामिल पाए गए हैं।

पवित्र स्थलों को बना लिया है कमाई का ज़रिया

कमर चीमा ने बताया कि पाकिस्तान के कई लोग सऊदी अरब में पवित्र स्थलों पर अल्लाह-रसूल के नाम पर भीख मांगते हैं। हज और उमराह जैसे धार्मिक आयोजनों के दौरान भी ये भीख मांगने पहुंच जाते हैं, जिससे सऊदी प्रशासन काफी परेशान है। इस कारण सऊदी अरब ने पाकिस्तानियों के लिए Anti-begging regulations लागू किए हैं।

ड्रग्स तस्करी को लेकर अरब देशों की नाराज़गी

कमर चीमा ने यह भी दावा किया कि सऊदी अरब सहित कई अरब देशों ने पाकिस्तान की एंटी नार्कोटिक्स फोर्स से शिकायत की है कि पाकिस्तानी नागरिक ड्रग्स लेकर उनके देशों में आते हैं। इससे न केवल इन देशों की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित होती है, बल्कि पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय छवि भी खराब होती है।

सऊदी एंबेसडर की शिकायतें और पाक सरकार की चुप्पी

चीमा के मुताबिक सऊदी अरब के एंबेसडर ने पाकिस्तान के मंत्रियों से मुलाकात कर पाकिस्तानी भिखारियों पर लगाम लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब में आमतौर पर लोग भीख नहीं मांगते और पाकिस्तानी नागरिक वहां का माहौल बिगाड़ रहे हैं। चीमा ने ये भी कहा कि अब तक इस भीख के 'बड़े हैंडलर्स' को नहीं पकड़ा गया, जिससे ये साफ होता है कि कहीं न कहीं सरकार की मिलीभगत है।

एयरपोर्ट से ही हो जाती है सेटिंग

कमर चीमा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पाक एयरपोर्ट स्टाफ और FIA (Federal Investigation Agency) की मिलीभगत से ही ये लोग सऊदी भेजे जाते हैं। उन्होंने कहा, “एयरपोर्ट पर सबको पता होता है कौन जा रहा है, कौन मांगने वाला है फिर भी उन्हें रोका नहीं जाता। पैसा लेकर उन्हें जहाज में बैठा दिया जाता है।”

PM मोदी अरबों की डील करने जा रहे, पाकिस्तान पर लगी पाबंदियां

कमर चीमा ने भारत-सऊदी संबंधों की तुलना करते हुए बताया कि पीएम मोदी अरबों रुपये की डील के लिए सऊदी जा रहे हैं, जबकि पाकिस्तान को वहां से डांट मिल रही है। उन्होंने कहा कि भारत और सऊदी अरब की ट्रेड 53-54 अरब डॉलर की है। भारत, सऊदी का दूसरा सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है, और सऊदी भारत में 10 अरब डॉलर का निवेश कर रहा है। जबकि पाकिस्तान को सऊदी अब वीजा प्रतिबंध जैसी कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है।

सरकार की लापरवाही और जनता की बेबसी

कमर चीमा ने अंत में पाकिस्तान सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जब सबको मालूम है कि भीख मांगना एक प्रोफेशनल इंडस्ट्री बन चुका है, तब तक सरकार इनपर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि जब भारत निवेश और व्यापार में आगे बढ़ रहा है, तब पाकिस्तान को 'एंटी बैगिंग' नियमों का सामना करना पड़ रहा है, जो देश के लिए शर्मनाक है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News