पाक पुलिस ने गिराई अहमदिया समुदाय के पूजा स्थल की मीनार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 01:19 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): पाकिस्तानी पंजाब के झेलम जिले में पुलिस ने 15-16 जुलाई की रात को काला गुजरान में एक अहमदिया पूजा स्थल पर बनी मीनारों को गैर कानूनी घोषित कर गिरा दिया। सीमापार सूत्रों के अनुसार तहरीक-ए-लबैइक पाकिस्तान (टी.एल.पी.) की स्थानीय लीडरशिप द्वारा धमकियों के बाद यह कार्रवाई की गई। टी.एल.पी. नेता असीम अशफाक रिजवी ने झेलम जिले के जिला पुलिस अधीक्षक को धमकी दी थी कि यदि प्रशासन ने मीनार न गिराई तो वे लोगों को एकत्रित कर स्वयं ही यह काम करेंगे।

 

अहमदिया भाईचारे के एक प्रवक्ता के अनुसार 14 जुलाई को काला गुजरान के डी.एस.पी. ने उन्हें तलब किया था और कहा था कि मीनार स्वयं ही गिरा दें तो बेहतर है। इस पर उन्होंने कहा था कि मीनार किसी भी तरह से गैर कानूनी नहीं हैं। इसके बाद 15-16 जुलाई की रात को भारी संख्या में पुलिस अहमदियों के धार्मिक स्थान पर पहुंची तथा वहां उपस्थित श्रद्धालुओं के मोबाइल जब्त कर लिए, CCTV कैमरों को तोड़ दिया गया और इसके बाद मीनार को गिरा दिया गया।

 

उपासना स्थलों को गिराकर इमारतों के निर्माण की अनुमति नहीं दी जाएगी: सिंध सरकार

कराची में 150 साल पुराना हिंदू मंदिर ध्वस्त किए जाने की खबरों के बाद सिंध सरकार ने कहा है कि वह किसी उपासना स्थल को गिराकर उसकी जगह किसी भी व्यावसायिक इमारत के निर्माण की अनुमति नहीं देगी, भले ही वह किसी अल्पसंख्यक समुदाय से ही संबंधित हो। पाकिस्तान के सिंध प्रांत की राजधानी कराची के सोल्जर बाजार में स्थित 150 साल पुराने मरी माता मंदिर को शुक्रवार को पुराना और खतरनाक ढांचा बताते हुए कथित रूप से ध्वस्त कर दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News