पहलगाम के ज़ख्मों से सुलगा उपमहाद्वीप, अरब देशों की पाक को आखिरी नसीहत, भारत से कहा...
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 05:05 PM (IST)

Dubai: कतर, सऊदी अरब और कुवैत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने पर बुधवार को गहरी चिंता व्यक्त की और दोनों पक्षों से संयम बरतने तथा कूटनीतिक माध्यमों से संकट का समाधान करने का आह्वान किया। कतर के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने के उद्देश्य से किए जा रहे सभी प्रयासों के प्रति पूर्ण समर्थन को दोहराया तथा कहा कि वह वार्ता और शांतिपूर्ण तरीकों से अपने लंबित मुद्दों का समाधान करेगा। बयान में कहा गया है, "क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संकटों और विवादों के समाधान के लिए वार्ता ही सर्वोत्तम तरीका है।" इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने पर कतर की "गहरी चिंता" व्यक्त की गई है।
ये भी पढ़ेंः-अब सीमा पार बोलेगा पहलगाम का खून ! कड़े एक्शन को तैयार हिंदुस्तान, पाकिस्तान में हाई अलर्ट
इसके मुताबिक, कतर ने दोनों देशों से अधिकतम संयम बरतने, अच्छे पड़ोसी के सिद्धांतों का सम्मान करने तथा कूटनीतिक माध्यमों से संकट का समाधान करने का आह्वान किया। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और सीमावर्ती क्षेत्रों में जारी गोलीबारी पर चिंता व्यक्त करते हुए सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "सऊदी अरब दोनों देशों से तनाव कम करने, और अधिक तनाव से बचने तथा कूटनीतिक माध्यमों से विवादों को सुलझाने का आह्वान करता है।" इसने भारत और पाकिस्तान से अच्छे पड़ोसी के सिद्धांतों को बनाए रखने तथा अपने लोगों और क्षेत्र के कल्याण के लिए स्थिरता और शांति के लिए कोशिश करने की गुजारिश की। कुवैत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वह "मित्रवत" भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर "बड़ी चिंता और दिलचस्पी" के साथ नजर रख रहा है।
ये भी पढ़ेंः-पहलगाम हमले पर अमेरिका सख्त, कहा- हम भारत के साथ, पाकिस्तान जांच में करे सहयोग वर्ना...
इसमें कहा गया, "मंत्रालय कूटनीतिक प्रक्रिया का समर्थन करने तथा सभी क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के समाधान में तर्क और वार्ता पर जोर देने में कुवैत की दृढ़ स्थिति की पुष्टि करता है।" बयान में कहा गया है, "मंत्रालय सभी पक्षों से आत्म-संयम बरतने, तनाव को बढ़ाने से बचने तथा अंतरराष्ट्रीय कानून के प्रावधानों और नियमों और अच्छे पड़ोसी के सिद्धांतों का पालन करने का आह्वान करता है और इसका उद्देश्य उपयोगी वार्ता होनी चाहिए जिससे क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और स्थिरता प्राप्त हो सके।" दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के लोकप्रिय पर्यटन शहर पहलगाम के पास बैसरन में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में 26 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए। इनमें ज्यादातर पर्यटक थे।