इस माह से पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश का वेतन होगा 12 लाख से अधिक
punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 10:17 AM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): पाकिस्तान के कार्यकारी प्रधान व सैनेट के चेयरमैन सादिक संजरानी ने आज पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश व अन्य जजों के वेतन में लगभग 20 प्रतिशत की बढ़ौतरी का आदेश जारी किया। सीमापार सूत्रों के अनुसार आज 3 जुलाई को जारी आदेश अनुसार प्रथम जुलाई से पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश को मासिक वेतन 12 लाख 29 हजार 189 रुपए मिलेगा।
इसी तरह सुप्रीम कोर्ट के अन्य न्यायधीशों को प्रति माह वेतन 11 लाख 61 हजार 163 रुपए मिलेगा। जारी आदेश के अनुसार सभी हाईकोर्ट के न्यायधीशों के वेतन में किसी तरह की बढ़ौतरी नहीं की गई है तथा उन्हें पहले की तरह प्रति माह 9 लाख 67 हजार 636 रुपए वेतन ही मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीशों के वेतन में 20 प्रतिशत की बढ़ौतरी की गई।
पाकिस्तान के कसूर में ऑनर किलिंग के तहत 2 बेटियों की गोली मारकर हत्या
पाकिस्तान के पंजाब राज्य के कसूर जिले में आज ऑनर किलिंग के तहत एक पिता ने अपनी 2 बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी सीमापार सूत्रों के अनुसार हत्यारे पिता की पहचान सईद के रूप में हुई। उसने कसूर जिले के कस्बा हवेली नत्थोवाली में अनखे को लेकर अपनी 2 बेटियों पर गोलियां चला दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हत्यारा पिता दोनों बेटियों की हत्या कर मौके पर से फरार हो गया। पुलिस ने सूचना मिलने पर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूत्रों के अनुसार दोनों बहनें अपनी मर्जी के लड़कों से निकाह करना चाहती थी जो उनके रिश्तेदारों में से थे परंतु सईद इस बात के लिए सहमत नहीं था। इसके चलते दोनों बहनों ने अपनी मर्जी के लड़कों से 7 जुलाई को निकाह करवाना निश्चित किया था जिस पर सईद ने दोनों बेटियों की अनख के कारण हत्या कर दी।