भारत ने छोड़ा झेलम में पानी या कोई बड़ी साजिश? पाकिस्तान में इमरजेंसी, मस्जिदों से चीख-चीखकर किया जा रहा अलर्ट

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 12:00 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में झेलम नदी का जल स्तर अचानक तेजी से बढ़ गया है। खास तौर पर मुजफ्फराबाद इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। स्थानीय प्रशासन ने तुरंत आपातकाल यानी इमरजेंसी घोषित कर दी है। मस्जिदों से लगातार अनाउंसमेंट कर लोगों को सतर्क रहने और नदी के पास न जाने की अपील की जा रही है।

पाकिस्तान का आरोप- भारत ने बिना सूचना छोड़ा पानी

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने बिना कोई पूर्व सूचना दिए झेलम नदी में अचानक पानी छोड़ दिया। इससे मुजफ्फराबाद के पास नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। पाकिस्तान के स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि जल प्रवाह में बढ़ोतरी के कारण तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। इसीलिए फौरन आपात स्थिति लागू करनी पड़ी।

 

हट्टियन बाला इलाके में भी इमरजेंसी, लोगों को चेतावनी

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हट्टियन बाला इलाके में भी प्रशासन ने इमरजेंसी घोषित कर दी है। मस्जिदों से एलान कर स्थानीय लोगों को सतर्क रहने को कहा जा रहा है। खासतौर पर नदी किनारे या पुलों के आसपास भीड़ न लगाने की अपील की जा रही है।

उत्तर कश्मीर से होकर बहा पानी

बताया जा रहा है कि पानी का तेज बहाव उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला जिले से आया है। वहां से झेलम नदी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के चकोठी इलाके में प्रवेश कर रही है। इस वजह से पानी का स्तर कई इलाकों में अचानक बहुत तेजी से बढ़ा है।

बाढ़ का नजारा देखने उमड़े लोग

हालांकि प्रशासन ने बार-बार चेतावनी दी है लेकिन इसके बावजूद मुजफ्फराबाद और चकोटी इलाके में बड़ी संख्या में लोग पुलों पर जमा होकर झेलम नदी में आए उफान को देखने पहुंच रहे हैं। यह भीड़ किसी बड़े खतरे को न्योता दे सकती है। इसलिए प्रशासन लगातार लोगों को वहां से हटने के निर्देश दे रहा है।

श्रीनगर की तरह मुजफ्फराबाद से भी गुजरती है झेलम

आपको बता दें कि जिस तरह भारत के श्रीनगर और बारामुल्ला जिलों से झेलम नदी गुजरती है उसी तरह पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद शहर से भी यह नदी बहती है। इस नदी का जल स्तर अगर ज्यादा बढ़ता है तो आसपास के इलाकों में भारी तबाही मच सकती है। फिलहाल प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है और स्थानीय लोगों से बार-बार सतर्क रहने की अपील कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News