बंद होने वाली शराब की दुकानों पर बिहार में बिक सकते हैं डेयरी उत्पाद

punjabkesari.in Monday, Dec 21, 2015 - 09:49 AM (IST)

नई दिल्ली: अगर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इच्छा के अनुसार हुआ तो बिहार में हजारों शराब की दुकानों में शीघ्र ही स्वस्थ डेयरी उत्पाद बिक सकते हैं क्योंकि उनकी सरकार राज्य में धीरे-धीरे मद्यनिषेध लागू कर रही है। कुमार ने कहा कि तकरीबन 6000 शराब की दुकानों के पास बिहार सरकार के अंतर्गत चलने वाली डेयरी सुधा के उत्पादों को बेचने का विकल्प होगा। यह राज्य संचालित सुधा के व्यापार को प्रोत्साहन देगा और साथ ही इन दुकानों को चलाने वाले लोगों को रोजगार प्रदान करेगा। 


सुधा बिहार राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादन फेडरेशन लिमिटेड चलाती है। अपनी पार्टी जद (यू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कुमार ने कहा कि राज्य में मद्य निषेध लागू करने की अपनी योजना के बारे में वह पूरी तरह दृढ़ हैं। उन्होंने कहा कि यह उनकी प्रतिबद्धता है और राज्य की लाखों महिलाएं एेसा चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘एेसी आशंका है कि इस व्यापार में शामिल लोग बेरोजगार हो जाएंगे। इसलिए मेरी सरकार उन्हें सुधा के उत्पाद बेचने का विकल्प देगी।’’ इनमें से ज्यादातर दुकानें महत्वपूर्ण स्थानों पर हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News