खुल गया है कश्मीर घाटी और लद्दाख को जोडऩे वाला जोजिला दर्रा
punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 02:49 PM (IST)

नयी दिल्ली: सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने कश्मीर घाटी और लद्दाख के बीच अहम सड़क संपर्क वाला जोजिला दर्रा बुधवार को खोल दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बीआरओ अधिकारियों ने बताया कि यह दर्रा आम तौर पर हर साल नवंबर में सर्दियां आने पर बंद हो जाता है जब तापमान शून्य से भी नीचे चला जाता है तथा अगले साल अप्रैल के आखिर में खुलता है।
उन्होंने बताया कि जोजिला 11950 फुट की ऊंचाई पर स्थित एक रणनीतिक दर्रा है जो भारतीय सैन्यबलों की अभियानगत तैयारियों में मदद करता है। उन्होंने बताया कि इस साल इस दर्रे को 110 दिनों तक बंद रखने के बाद खोला गया है जबकि आमतौर पर 150 दिनों की औसत अंतराल के बाद खोला जाता है।