फिर खुला आसमान: युद्धविराम के बाद  पाकिस्तान ने हटाया एयरस्पेस बैन

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 08:25 PM (IST)

Islamabad:  भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच एक बड़ा सकारात्मक संकेत सामने आया है। शनिवार शाम पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को सभी वाणिज्यिक और सैन्य उड़ानों के लिए दोबारा खोलने का ऐलान किया। यह कदम दोनों देशों के बीच हाल ही में हुए युद्धविराम समझौते के बाद उठाया गया है, जिसे क्षेत्रीय स्थिरता की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है। पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAA) ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “भारत के साथ युद्धविराम समझौते के बाद सुरक्षा समीक्षा पूरी हो चुकी है। हवाई क्षेत्र अब सभी प्रकार की उड़ानों   वाणिज्यिक और सैन्य के लिए पूरी तरह से खुला रहेगा।”

 

युद्धविराम समझौता और वैश्विक प्रतिक्रिया
भारत और पाकिस्तान के बीच यह युद्धविराम समझौता नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाल ही में बढ़ी गोलीबारी और झड़पों के बाद हुआ है। दोनों देशों ने सहमति जताई है कि वे 2003 के युद्धविराम समझौते का कड़ाई से पालन करेंगे और किसी भी प्रकार की उकसावे वाली कार्रवाई से बचेंगे। इस समझौते का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वागत किया गया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने इसे “दक्षिण एशिया में शांति की दिशा में एक सकारात्मक और आवश्यक कदम” बताया, वहीं अमेरिका और चीन समेत कई देशों ने दोनों पक्षों से “संवाद बनाए रखने” और “स्थायी समाधान की ओर बढ़ने” की अपील की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News