''मैं धोखा नहीं देता... मेरे नाम पर चल रहा उनका घर'', धनश्री के आरोपों पर पहली बार बोले युजवेंद्र चहल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 07:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अपनी एक्स-वाइफ और डांसर-क्रिएटर धनश्री वर्मा के हालिया बयानों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में एक रियलिटी शो में धनश्री ने इशारों में कहा था कि शादी के दो महीने बाद ही चहल ने उन्हें धोखा दिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। अब चहल ने इस पूरे विवाद पर खुलकर जवाब दिया है।

“अगर धोखा दिया होता, तो रिश्ता 4.5 साल तक नहीं चलता”

गुरुग्राम स्थित अपने घर में ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ से बातचीत में चहल ने साफ कहा- “मैं एक स्पोर्ट्सपर्सन हूं और मैं धोखा नहीं देता। अगर दो महीने में ही धोखा दिया होता, तो रिश्ता 4.5 साल तक कैसे चलता? मेरे लिए ये चैप्टर खत्म हो चुका है, सबको भी आगे बढ़ जाना चाहिए।”  चहल ने आगे कहा कि कुछ लोग अब भी पुराने मुद्दे उछालकर “अपने घर मेरे नाम से चला रहे हैं”, लेकिन अब वो इससे प्रभावित नहीं होते। “यह आखिरी बार है जब मैं अपने अतीत पर बात कर रहा हूं,” उन्होंने साफ कहा।

“सोशल मीडिया पर 100 बातें चलती हैं, सच्चाई सिर्फ एक होती है”

35 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाहें तेजी से फैलती हैं, लेकिन सच्चाई वही जानते हैं जो मायने रखते हैं। “मेरे लिए यह चैप्टर बंद हो गया है। अब मैं अपनी जिंदगी और अपने खेल पर ध्यान दे रहा हूं,” चहल ने कहा।

“सिंगल हूं, मिंगल करने का इरादा नहीं”

अपनी मौजूदा रिलेशनशिप स्टेटस पर मुस्कुराते हुए चहल बोले- “मैं सिंगल हूं और फिलहाल मिंगल करने का कोई इरादा नहीं है।” पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा रह चुके चहल अब गेमिंग इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें ऑनलाइन गेम्स हमेशा से पसंद रहे हैं और जल्द ही उनका ई-गेमिंग एंथम लॉन्च होने वाला है।

“जब भी परेशान होता हूं, हनुमान चालीसा सुनता हूं”

हरियाणा के एक मिडिल-क्लास परिवार में पले-बढ़े चहल कहते हैं कि उनकी आस्था उन्हें संभालती है। “जब भी मैं परेशान होता हूं, मैं हनुमान चालीसा सुनता हूं। हर मैच से पहले भी यही करता हूं- इससे शक्ति और फोकस मिलता है,” उन्होंने कहा।

2020 में शादी, 2025 में तलाक...

  • युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी दिसंबर 2020 में गुरुग्राम में हुई थी।
  • दोनों की मुलाकात कोविड लॉकडाउन के दौरान धनश्री की डांस क्लास में हुई थी।
  • फरवरी 2025 में कपल ने फैमिली कोर्ट में तलाक की संयुक्त अर्जी दी।
  • बताया जाता है कि धनश्री को ₹4.75 करोड़ बतौर एलिमनी दी गई।
  • फिलहाल धनश्री एक ओटीटी रियलिटी शो में बतौर सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News