तिरुवनंतपुरम नगर निगम में पहली बार BJP का कब्जा, योगी आदित्यनाथ और अमित शाह ने दी बधाई

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 08:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क : केरल के तिरुवनंतपुरम में स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजे आज सामने आए, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। यह जीत राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम में पिछले दशकों से चले आ रहे राजनीतिक समीकरणों में एक बड़ा बदलाव मानी जा रही है। बीजेपी और एनडीए ने कुल 50 सीटों पर विजय प्राप्त की है, जबकि वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) को 29, कांग्रेस-नेता वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (UDF) को 19 और अन्य ने दो सीटें मिलीं। 101 वार्ड वाले तिरुवनंतपुरम नगर निगम में बहुमत के लिए 52 सीटें आवश्यक थीं।

अमित शाह ने जताया आभार
इस ऐतिहासिक जीत पर गृहमंत्री अमित शाह ने केरल की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट संदेश है कि केरल को केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही भरोसा है। शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “केरल की जनता का हार्दिक आभार, जिन्होंने स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा और एनडीए को भारी जीत दिलाई, जिसके फलस्वरूप तिरुवनंतपुरम में पहली बार भाजपा का महापौर बनेगा। केरल भाजपा के अध्यक्ष राजीव और भाजपा केरल के सभी कार्यकर्ताओं को विकासित केरलम का संदेश फैलाने के लिए बधाई।”

योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी तिरुवनंतपुरम नगर निगम में एनडीए की जीत पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासपरक और लोकनिष्ठ नीतियों तथा भाजपा-एनडीए की सेवा, सुशासन और स्वच्छ राजनीति पर जनता के विश्वास की पुष्टि है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “तिरुवनंतपुरम नगर निगम में प्राप्त विजय की भाजपा-एनडीए के समर्पित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई! तिरुवनंतपुरम की जनता का उनके विश्वास, स्नेह और समर्थन के लिए हार्दिक आभार।”

 

NDA की सबसे बड़ी जीत
इस नतीजे ने न सिर्फ तिरुवनंतपुरम में राजनीतिक परिदृश्य बदल दिया है, बल्कि राज्य की राजनीति में नए समीकरणों को भी जन्म दिया है। बीजेपी के लिए यह जीत 10 वर्षों की कोशिशों का परिणाम मानी जा रही है, जिसमें पार्टी ने राजधानी के शहरी निकाय में सत्ता हासिल करने का लक्ष्य रखा था। इस ऐतिहासिक जीत के बाद राज्य की राजनीति में एनडीए की स्थिति और मजबूत होने की संभावना जताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News