पटना के अस्पताल में यूट्यूबर मनीष कश्यप की पिटाई, डॉक्टरों ने 3 घंटे तक बनाया बंधक
punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 12:38 AM (IST)

नेशनल डेस्कः पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (PMCH) में शुक्रवार को एक गंभीर विवाद सामने आया, जब यूट्यूबर और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता मनीष कश्यप ने अस्पताल के वार्ड में भर्ती एक मरीज से मिलने के दौरान वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।
विवाद की शुरुआत और डॉक्टरों से बहस
मनीष कश्यप का कहना है कि वीडियो बनाने के दौरान एक महिला डॉक्टर से उनकी तीखी बहस हुई, और उन्होंने उन्हें धमकी दी। इसके बाद डॉक्टरों ने मनीष कश्यप के साथ मारपीट की और उन्हें लगभग तीन घंटे तक वार्ड में बंधक बना लिया। इस दौरान अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
पुलिस की कार्रवाई और माफी
मामले की जानकारी मिलते ही PMCH के T.O.P. पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और मनीष कश्यप तथा महिला डॉक्टर को अपने साथ थाने ले गए। वहां मनीष कश्यप ने लिखित आवेदन देकर सभी डॉक्टरों से माफी मांगी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें रिहा कर दिया। फिलहाल दोनों पक्षों ने एक-एक लिखित आवेदन दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
अस्पताल प्रशासन की प्रतिक्रिया
अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि वे इस घटना की आंतरिक जांच भी करेंगे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। यह पहला मौका नहीं है जब किसी यूट्यूबर को PMCH में डॉक्टरों के गुस्से का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले भी डॉक्टर कई यूट्यूबरों के साथ मारपीट कर चुके हैं।