अस्पताल में नहीं मिला डॉक्टर... परिजनों ने चप्पल से ही शुरू कर दिया इलाज, Video में देखें बड़ी लापरवाही

punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 12:19 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार के सरकारी अस्पतालों में इलाज की हकीकत क्या है, इसका चौंकाने वाला उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो सहरसा जिला अस्पताल (मॉडल हॉस्पिटल) का बताया जा रहा है, जहां करंट की चपेट में आए एक युवक को इलाज के लिए लाया गया, लेकिन अस्पताल में न डॉक्टर मिले और न ही कोई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद था।

करंट लगते ही अस्पताल दौड़े परिजन

जानकारी के अनुसार, सहरसा के बरियाही बस्ती निवासी मंजीत कुमार को अचानक बिजली का करंट लग गया। हालत गंभीर देख परिजन उसे आनन-फानन में जिला मॉडल अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर उन्हें न तो कोई डॉक्टर मिला और न ही स्टाफ। मजबूरी में परिजनों ने युवक को वार्ड के एक बेड पर लिटा दिया और उसके हाथ-पैर रगड़ने लगे, ताकि होश आ सके। युवक लगातार बेहोश ही रहा।

चप्पल से ‘इलाज’, वीडियो वायरल

इसी दौरान साथ आए एक व्यक्ति ने युवक के पैर पर जोर-जोर से चप्पल मारनी शुरू कर दी। वार्ड में मौजूद किसी शख्स ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

परिजनों का कहना है कि काफी देर तक कोई डॉक्टर नहीं आया, इसलिए मजबूरी में उन्होंने वही किया जो उन्हें समझ में आया।

नर्स आई, डॉक्टर फिर भी नही

परिजनों के मुताबिक, बाद में एक नर्स मौके पर पहुंची। उसने मरीज को ग्लूकोज चढ़ाया और इंजेक्शन लगाया। नर्स ने कहा कि थोड़ी देर में डॉक्टर आएंगे, लेकिन इसके बाद भी काफी समय तक कोई डॉक्टर नहीं पहुंचा। इससे नाराज परिजनों ने अस्पताल की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए।

जांच के आदेश, लेकिन भरोसा नहीं

वीडियो वायरल होने के बाद सिविल सर्जन रतन झा ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी मिल गई है। घटना की जांच के लिए एक जांच बोर्ड गठित किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे आश्वासन पहले भी दिए गए हैं, लेकिन कार्रवाई अक्सर कागजों तक ही सीमित रह जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News