इंसानियत शर्मसार: बंधक बनाकर दुष्कर्म... 17 साल की नाबालिग को 5 लाख में ''बेचा''
punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 08:37 PM (IST)
नेशनल डेस्क: राजस्थान के चूरू जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने समाज के रक्षक माने जाने वाले सफेदपोश चेहरों को बेनकाब कर दिया है। एक तरफ जहां डॉक्टर को भगवान का रूप माना जाता है, वहीं एक डॉक्टर दंपती पर 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को महज 5 लाख रुपये के लालच में बेचने का सनसनीखेज आरोप लगा है।
झूठे वादों का जाल और 5 लाख की 'कीमत'
घटना की शुरुआत चूरू की बादशाह कॉलोनी से हुई, जहां डॉक्टर रजनीश इंदौरिया और उनकी पत्नी सुधा इंदौरिया ने कथित तौर पर एक गरीब परिवार की मजबूरी का फायदा उठाया। आरोप है कि 26 दिसंबर 2025 को इस दंपती ने नाबालिग के माता-पिता को बहला-फुसलाकर उसे कड़वासर गांव के अशोक नाम के व्यक्ति को 5 लाख रुपये में बेच दिया। यह सौदा न केवल एक मासूम के भविष्य का कत्ल था, बल्कि मानव तस्करी के घिनौने नेटवर्क की ओर भी इशारा करता है।
चार दिन का नर्क: बंधक, भूख और दरिंदगी
पीड़िता की आपबीती किसी भी रूह को कंपा देने वाली है। नाबालिग ने बताया कि सौदे के बाद उसे अशोक और उसके पिता केसर ने एक कमरे में बंधक बनाकर रखा। चार दिनों तक उसे न तो पर्याप्त खाना दिया गया और न ही पानी। जब भी वह घर जाने की जिद करती, उसे बेरहमी से पीटा जाता। पीड़िता ने कहा "उसने मुझसे कहा कि उसने मुझे 5 लाख में खरीदा है, अब मैं उसकी संपत्ति हूँ।" 30 दिसंबर की रात दरिंदगी की सारी हदें पार हो गई, जब आरोपी अशोक ने नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म किया।
मौत की धमकी और हिम्मत की जीत
किसी तरह आरोपियों के चंगुल से भागकर पीड़िता अपनी नानी के पास पहुंची, लेकिन खौफ का साया वहां भी पीछे आ गया। आरोप है कि डॉक्टर दंपती ने नानी के घर पहुंचकर दोनों को जान से मारने की धमकी दी और लड़की को वापस ले जाने की कोशिश की। हालांकि, 58 वर्षीय नानी ने हार नहीं मानी और अपनी दोहिती को लेकर सीधे महिला थाने पहुंच गईं।
पुलिस कार्रवाई और सख्त धाराएं
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कदम उठाए हैं। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023, पोक्सो (POCSO) एक्ट और SC/ST एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
