देश छोड़ते ही पलटी क़िस्मत बन गया 5 करोड़ का मालिक...एक ही झटके में लगी 10 लाख डाॅलर की लाॅटरी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 01:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  सुनहरे भविष्य और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने का सपना लेकर 2 महीने पहले न्यूजीलैंड आए युवक ने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसकी किस्मत अचानक ऐसे बदल सकती है, क्योंकि ये युवक 10 लाख डाॅलर का मालिक बन गया है।  

गौरतलब है कि जालंधर जिले से संबंध रखने वाले इस युवक ने अपनी पहचान गुप्त रखते हुए बताया कि वह पहली बार न्यूजीलैंड गया था पिछले शनिवार को लोट्टो का परिणाम आने पर उसने एक लोट्टो (लॉटरी) टिकट खरीदा था, उसने एक दिन बाद अपना टिकट चेक किया और उसके टिकट पर 6 नंबर पाए गए। और उसने लोट्टो स्टोर पर जाकर टिकट चेक कराया तो पता चला कि उसने 1 मिलियन डॉलर (लगभग 5 करोड़ भारतीय रुपये) जीत लिए हैं। पंजाब के एक साधारण मध्यम वर्गीय परिवार के इस युवा को पंजाब से भी करीबी दोस्त और दोस्त बधाई दे रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News