महिलाओं को प्रेग्नेंट करो, बदले में 10 लाख पाओ... बिहार में हो रही गजब की ठगी
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 04:18 PM (IST)
नेशनल डेस्क: बिहार के नवादा जिले से एक चौंकाने वाली ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें साइबर अपराधियों ने महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए ठगने का नया तरीका अपनाया। पुलिस ने तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया के जरिए इस फर्जी स्कीम को चला रहे थे।
नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव में पुलिस को साइबर ठगी की शिकायत मिली थी। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के नाम पर पैसे ठग रहे थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर "ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब" और "Play Boy" जैसे नामों से फर्जी विज्ञापन पोस्ट किए थे।
साइबर अपराध के कांड में संलिप्त 03 अभियुक्त को नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार।
— Nawada Police (@nawadapolice) January 6, 2025
"All India pregnant job" और "playboy service" के नाम पर लोगों से करते थे ठगी।
साइबर थाना द्वारा की गई कार्रवाई@bihar_police @DMNawada @IgMagadh #nawadapolice#Nawada#नवादा pic.twitter.com/fOBnaOU3Zu
'प्रेग्नेंट होने पर मिलेंगे 5 से 10 लाख'
साइबर ठगों का दावा था कि अगर कोई महिला प्रेग्नेंट हो जाती है तो उसे 5 से 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। यदि महिला प्रेग्नेंट नहीं हो पाई तो भी उसे 50 हजार रुपए का भुगतान किया जाएगा। इस ऑफर को लेकर कई लोग इन ठगों के जाल में फंसकर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पैसे देने को तैयार हो गए थे। ठग पहले रजिस्ट्रेशन के नाम पर 500 रुपए से लेकर 20,000 रुपए तक की राशि लेते थे। इसके बाद जब कोई महिला या व्यक्ति इस जॉब के लिए तैयार होता, तो ठग उन्हें ब्लॉक कर देते थे और उनका पैसा हड़प लेते थे।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
मुख्यालय डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि इन ठगों ने अपनी जुर्म की पूरी स्वीकारोक्ति की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं और उनके परिवारों को धोखा दिया और ठगी की। ठगों के पास से 6 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिनमें इन ठगी के कई सबूत मिले हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। यह घटना यह साबित करती है कि साइबर ठगी के नए तरीके लगातार बढ़ रहे हैं, और लोगों को ऐसे धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है।