CM आतिशी को सिर्फ 4 घंटे में मिला 10 लाख का चंदा... चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख की थी क्राउड फंडिंग की मांग

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 04:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को रविवार को सिर्फ 4 घंटे में 10,32,000 रुपये का चंदा मिल गया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मुख्यमंत्री आतिशी ने जनता से 40 लाख रुपये की क्राउडफंडिंग की अपील की थी। इस अपील के बाद उन्हें 176 दानदाताओं से यह राशि प्राप्त हुई।

 

यह भी पढ़ें: Modi सरकार का Masterstroke, अब इस मुस्लिम देश से खरीदेगा ब्रह्मोस मिसाइल

 

सीएम की अपील

आतिशी ने दिल्लीवासियों से मदद की अपील करते हुए कहा था कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये की जरूरत है। इस रकम के लिए उन्होंने जनता से 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक का योगदान करने का अनुरोध किया। सीएम आतिशी ने कहा कि पहले भी दिल्ली के गरीब लोगों ने 10 से 100 रुपये तक की राशि उनके चुनाव अभियान के लिए दी थी। इसके अलावा देशभर से भी उन्हें मदद मिली थी।

सीएम आतिशी ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी ने कभी भी बड़े पूंजीपतियों या कॉर्पोरेट्स से चुनावी चंदा नहीं लिया। उनका मानना है कि यदि उन्होंने बड़े दानदाता से पैसा लिया होता तो वे दिल्ली के लोगों के लिए मुफ्त पानी, बिजली, मोहल्ला क्लीनिक और शिक्षा जैसी योजनाएं लागू नहीं कर पाते। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ईमानदार राजनीति करती है और यही उनकी सफलता का कारण है।

 

दिल्ली: सर्दी में बढ़े ब्रेन स्ट्रोक और Heart Attack के मामले, LNJP अस्पताल में बढ़ी भर्ती

 

चुनाव की तारीखें

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा और चुनाव परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से इस चुनाव अभियान में जुटी हुई है और पार्टी ने कई लोकलुभावन वादे किए हैं।

इस तरह सीएम आतिशी की क्राउड फंडिंग अपील को दिल्लीवासियों से अच्छा समर्थन मिल रहा है और उन्हें उम्मीद है कि 40 लाख रुपये की राशि जल्दी पूरी हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini

Related News