5 लाख लगाकर कमाएं 15 लाख, पोस्ट ऑफिस की इस धांसू स्कीम में करें निवेश
punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 03:43 PM (IST)
नई दिल्ली: हर माता-पिता का सपना होता है कि वे अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करें और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाएं। इसके लिए वे अपने बच्चों के जन्म के बाद से ही फाइनेंशियल प्लानिंग करना शुरू कर देते हैं। कई पैरेंट्स बच्चों के लिए पीपीएफ, आरडी, सुकन्या जैसी योजनाओं में निवेश करते हैं, वहीं कुछ लोग भविष्य के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) जैसे सुरक्षित विकल्प का चयन करते हैं। अगर आप भी बच्चों के भविष्य के लिए एक सुरक्षित और लाभकारी निवेश योजना की तलाश में हैं, तो पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। इस स्कीम के तहत आप कम समय में अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम: 5 लाख को बना सकते हैं 15 लाख रुपए
पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट स्कीम (FD) एक ऐसी योजना है जिसमें आप एकमुश्त राशि जमा कर अच्छे ब्याज पर अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। यह योजना बैंक एफडी से बेहतर ब्याज दर प्रदान करती है और इसमें निवेश का सुरक्षित तरीका होता है। इस स्कीम के तहत आप 5 लाख रुपए को 15 लाख रुपए तक बना सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे:
5 लाख रुपए को 15 लाख रुपए बनाने का तरीका:
- 5 साल की एफडी करें: सबसे पहले आपको 5 लाख रुपए की राशि पोस्ट ऑफिस की 5 साल की एफडी में जमा करनी होगी। इस पर पोस्ट ऑफिस 7.5% वार्षिक ब्याज दर देता है।
- मैच्योरिटी के बाद री-इन्वेस्ट करें: 5 साल बाद जब आपकी एफडी मैच्योर होगी, तो आपको 7,24,974 रुपए का रिटर्न मिलेगा। लेकिन आपको इसे निकालने की बजाय, इसे फिर से 5 साल के लिए जमा कर देना होगा। इस प्रकार, अगले 5 साल में आपकी राशि 10,51,175 रुपए हो जाएगी।
- इसी प्रक्रिया को दोहराएं: फिर आपको इसे दोबारा 5 साल के लिए री-इन्वेस्ट करना होगा। इस तरह कुल 15 साल के बाद आपको 5 लाख रुपए के निवेश पर 10,24,149 रुपए का ब्याज मिलेगा और आपकी कुल राशि 15,24,149 रुपए हो जाएगी।
इस प्रकार, पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम के जरिए आप अपने निवेश को 15 साल में तीन गुना से भी अधिक बढ़ा सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस एफडी की ब्याज दरें:
पोस्ट ऑफिस में विभिन्न अवधियों के लिए अलग-अलग ब्याज दरें हैं। वर्तमान में पोस्ट ऑफिस की एफडी पर ब्याज दरें इस प्रकार हैं:
- 1 वर्षीय एफडी: 6.9% वार्षिक ब्याज
- 2 वर्षीय एफडी: 7.0% वार्षिक ब्याज
- 3 वर्षीय एफडी: 7.1% वार्षिक ब्याज
- 5 वर्षीय एफडी: 7.5% वार्षिक ब्याज