‘19 मिनट का MMS’ केस में sweet zannat का नया वीडियो आया सामने, तेजी से हो रहा वायरल
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 09:44 AM (IST)
नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर एक अश्लील ‘19 मिनट’ का वीडियो वायरल होने के बाद युवा इन्फ्लुएंसर स्वीट जन्नत को भारी मानसिक और सामाजिक दबाव का सामना करना पड़ा। लोग बिना किसी पुष्टि के उन्हें वीडियो में दिखने वाली लड़की समझकर ट्रोलिंग करने लगे। इस झूठे आरोप ने उनके जीवन में कई परेशानियां खड़ी कर दीं।
पहले उन्होंने एक वीडियो में इस अफवाह को गलत बताया, लेकिन लगातार बढ़ती ट्रोलिंग और मानसिक पीड़ा के चलते स्वीट जन्नत ने एक बार फिर वीडियो साझा किया जिसमें वह भावुक होकर रोती नजर आईं। इस बार उन्होंने खुलासा किया कि इस पूरी फर्जी खबर के पीछे दो लड़कों का हाथ था, जिनके कारण उनका परिवार भी शर्मिंदगी में पड़ा।
स्वीट जन्नत ने बताया कि पहला लड़का उनका पुराना सोशल मीडिया परिचित था, जिसने जान-बूझकर वीडियो की तुलना उनकी तस्वीरों से की और फर्जी स्क्रीनशॉट वायरल किए। दूसरा युवक एक फैन अकाउंट चलाता था, जिसने वीडियो को उनके नाम के साथ शेयर किया और कैप्शन में ‘19 मिनट्स गर्ल’ लिख दिया।
इन दोनों की वजह से उनका मानसिक तनाव बढ़ा और उन्हें और उनके परिवार को बहुत तकलीफ उठानी पड़ी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि बिना प्रमाण के किसी पर भी झूठे आरोप न लगाएं और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नकली कंटेंट पर भरोसा न करें।
कई यूजर्स का मानना है कि वायरल वीडियो एआई तकनीक से बनाया गया हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। स्वीट जन्नत ने बताया कि वे दोनों लड़कों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की सोच रही हैं ताकि ऐसे झूठे प्रकरणों से न केवल उनका बल्कि अन्य लोगों का भी बचाव हो सके।
