प्रो. योगेश सिंह संभालेंगे दिल्ली विश्वविद्यालय की कमान, बनाए गए नए कुलपति
punjabkesari.in Wednesday, Sep 22, 2021 - 08:23 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति योगेश सिंह को दिल्ली विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। शिक्षा मंत्रालय के बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई । इसमें कहा गया है कि नीलिमा गुप्ता को डा. हरी सिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर का कुलपति नियुक्त किया गया है।
गुप्ता अभी तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, बिहार की कुलपति के रूप में कार्यरत हैं । एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इन दो कुलपतियों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति केंद्रीय विश्वविद्यालयों के विजिटर भी हैं ।