किसानों की आय दोगुना करने का वादा भी ‘जुमला’ : येचुरी

punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 03:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने किसानों को उपज की मूल लागत के बराबर भी कीमत नहीं मिल पाने का मुद्दा उठाते हुये मोदी सरकार पर किसानों से झूठे वादे करने का आरोप लगाया। येचुरी ने आज मध्य प्रदेश में किसानों को लहसुन की अब तक की सबसे कम कीमत मिलने का हवाला देते हुए कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने के मोदी सरकार के वादे का झूठ उजागर हो गया है। 

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि किसानों को उपज की मिल रही कीमत में मूल लागत भी नहीं मिल पा रही है। सिर्फ ‘जुमले’। येचुरी ने कहा कि मध्य प्रदेश में किसान दो रुपये प्रति किलो की कीमत पर लहसुन की बिक्री करने को मजबूर हैं। इस समस्या को उजागर करती मीडिया रिपोर्टों का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि कम से कम कृषि उपज की मूल लागत तो किसानों को मिलना ही चाहिये। उन्होंने वाम दलों के संयुक्त किसान संगठन ‘किसान सभा’ से किसानों के बकाये का भुगतान नहीं होने सहित अन्य मुद्दों को जोर शोर से उठाने का भी आह्वान किया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News