World Cup 2023: 'अभी-अभी अहमदाबाद में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है', Team India की जीत पर PM मोदी ने दी बधाई

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2023 - 08:47 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत पर टीम इंडिया को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने मुंबई में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 141वें सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ अब से कुछ मिनट पहले ही भारत ने अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में बहुत ही शानदार जीत दर्ज की है। मैं टीम भारत, सभी भारतवासियों को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई देता हूं।'' उन्होंने इससे पहले एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर टीम को बधाई देने के साथ भविष्य के मैचों के लिए शुभकामनाएं दी।  उन्होंने ने लिखा, ‘‘ भारतीय टीम का दबदबा रहा। हर विभाग में उत्कृष्टता के दम पर आज अहमदाबाद में एक शानदार जीत। टीम को बधाई और आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं।''
PunjabKesari

इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की है। नीले समंदर में डूबे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोहित शर्मा का बल्ला कुछ ऐसा चला कि पाकिस्तानी आक्रमण की धार कुंद हो गई और इस चर्चित मुकाबले में भारत ने शनिवार को सात विकेट से एकतरफा जीत दर्ज करके चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ विश्व कप में जीत का रिकॉर्ड 8 . 0 कर लिया। महीनों पहले से जिस मैच के चर्चे थे उसमे ना तो शाहीन शाह अफरीदी को स्विंग मिली और ना ही बाबर आजम का बल्ला चला। इस महा मुकाबले में बल्ला भी मेजबान टीम का चला और गेंदबाज भी। गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 42 . 5 ओवर में 191 रन पर ढेर कर दिया और जवाब में बल्लेबाजों ने 30 . 3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। विश्व कप में 1992 के बाद से भारत की पाकिस्तान पर यह लगातार आठवीं जीत है।

PunjabKesari

गृह मंत्री अमित शाह भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी और पोती भी थीं। इस दौरान वह अपनी पोती को दुलार करते भी नजर आए। खचाखच भरे स्टेडियम में इंडिया, इंडिया के नारे भी लगे। इतना ही नहीं ‘जय श्री राम’ का नारा भी गूंजा। मैच से पहले शंकर महादेवन, सुनिधि चौहान, अरिजीत सिंह ने ‘वंदे मातरम' गाया जिससे माहौल जोशमय हो गया। महादेवन ने भव्य मोटेरा में जब ‘सुनो गौर से दुनियावालों' गाना शुरू किया तब  आधे से ज्यादा भरा स्टेडियम भी उनके साथ सुर में सुर में मिलाने लगा। लोगों का जोश उस वक्त चरम पर पहुंच गया जब सचिन तेंदुलकर विश्व कप ट्रॉफी के साथ मैदान आये।

PunjabKesari

देशभर में जश्न का माहौल
भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। नागपुर, मुंबई, दिल्ली, पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में लोग पटाखे फोड़ रहे हैं। इतना ही नहीं जम्मू-कश्मीर में भी भारत की जीत पर जश्न मनाया गया है। जम्मूवासियों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए। बिहार में लोग भारत की जीत के जश्न में डूबे हुए हैं। गुजरात के सूरत में भी बड़ी संख्या में लोग जश्न मनाया गया।
PunjabKesari

नवरात्रि की तैयारी में जुटे शहर को भारत की जीत ने एक दिन पहले ही उत्सवमय कर दिया और मैदान पर भारी तादाद में जुटे दर्शकों के उल्लास ने इसकी बानगी दी कि जीत का जश्न स्टेडियम में थमने वाला नहीं है। वहीं टीवी के आगे नजरें गड़ाये बैठे देश के कोने कोने में क्रिकेटप्रेमियों के लिये त्योहार की शुरूआत आज ही से हो गई। इस जीत के साथ भारत अंकतालिका में भी रनरेट में न्यूजीलैंड को पछाड़कर तीन मैचों में छह अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया। वहीं पाकिस्तान टूर्नामेंट में पहली हार के बाद चौथे स्थान पर है। भारत की जीत के सूत्रधार रहे जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में गेंदबाज और कप्तान रोहित शर्मा । गेंदबाजों ने वनडे विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को दूसरे न्यूनतम स्कोर पर आउट किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News