विश्व बैंक के अध्यक्ष ने कारोबार सुगमता पर मोदी को दी बधाई

punjabkesari.in Friday, Nov 02, 2018 - 10:21 PM (IST)

नई दिल्लीः विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने कारोबार सुगमता सूचकांक में भारत की स्थिति में 65 अंकों के सुधार पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है। जिम ने प्रधानमंत्री को शुक्रवार को टेलीफोन कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि सवा अरब की आबादी वाले देश की यह बड़ी उपलब्धि है।

भारत ने पिछले चार वर्षों में कारोबार सुगमता सूचकांक में 65 अंकों का सुधार किया है। उन्होंने कहा कि यह मोदी की प्रतिबद्धता और नेतृत्व क्षमता के कारण संभव हुआ है। यह ऐतिहासिक और असाधारण सफलता है।  जिम ने बातचीत के दौरान मोदी को मिले चैंपियन्स ऑफ अर्थ तथा सोल पीस सम्मान का भी उल्लेख किया और उन्हें बधाई दी।

उन्होंने प्रधानमंत्री को भरोसा दिलाया कि विश्व बैंक कारोबार सुगमता की दिशा में भारत के कदमों का समर्थन करेगा। मोदी ने विश्व बैंक के समर्थन के लिए जिम को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि विश्व बैंक की रैंकिंग भारत के लिए सम्मान की बात है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News