गणेश चतुर्थी के दिन होगा नए संसद भवन में कामकाज शुरू...नई बिल्डिंग में स्पेशल सत्र का आयोजन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 02:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: संसद के आगामी विशेष सत्र (Parliament Special Session) में 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दिन से नए संसद भवन में कामकाज शुरू होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार इस बारे में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं आयी है, लेकिन तैयारियों एवं चर्चा के हिसाब से बताया जा रहा है कि 18 सितंबर को संसद के विशेष सत्र की शुरूआत पुराने भवन से होगी।

 

संसद के नए भवन में मंगलवार 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन से कामकाज शुरू हो सकता है। बता दें कि नए संसद भवन का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दिसंबर 2020 में किया था और पीएम मोदी ने ही उद्घाटन इसी साल 28 मई को किया था।

 

इस नए संसद भवन का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने किया है और इस पर 862 करोड़ की लागत आई है। चूंकि नए संसद भवन में सरकार कामकाज की शुरुआत किसी ऐतिहासिक एवं बड़े कार्य से करना चाहती है। इसलिए चर्चा है कि महिला आरक्षण विधेयक, एक देश एक चुनाव विधेयक और समान नागरिक संहिता विधेयक लाया जा सकता है। यह भी चर्चा है कि संविधान में देश के नाम में इंडिया शब्द हटा कर केवल भारत शब्द रखने संबंधी विधेयक लाया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News