'महाराष्ट्र को महागोटालेबाजों का ATM नहीं बनने देंगे', पीएम मोदी का MVA पर तंज
punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2024 - 03:40 PM (IST)
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भाजपा नीत महायुति महाराष्ट्र को महा विकास अघाड़ी के 'महागोटालेबाज' लोगों का एटीएम नहीं बनने देगी। उन्होंने दावा किया कि पूरा देश जानता है कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) भ्रष्टाचार का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने कहा, "कांग्रेस पार्टी जानती है कि देश जितना कमजोर होगा, कांग्रेस उतनी ही मजबूत होगी।''
अकोला में महायुति उम्मीदवारों के लिए चुनावी रैली में अपने भाषण में पीएम मोदी ने एमवीए (जिसमें कांग्रेस, शिवसेना-यूबीटी और एनसीपी-एसपी शामिल हैं) पर अपना हमला तेज करते हुए कहा, "यह करोड़ों के घोटाले, जबरन वसूली और टोकन मनी के लिए खड़ा है। यह ट्रांसफर पोस्टिंग रैकेट के लिए खड़ा है और घोटालों, लूट और भ्रष्टाचार में पूरी तरह डूबा हुआ है।" पीएम ने विशेष रूप से कांग्रेस और सामान्य रूप से एमवीए को निशाना बनाने का विकल्प चुना, जबकि भाजपा, शिवसेना और एनसीपी से मिलकर बनी महायुति राज्य में सत्ता में वापस आने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
अलग-अलग जातियों को लड़ाना कांग्रेस की फितरत- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, "कांग्रेस पार्टी जानती है कि देश जितना कमजोर होगा, कांग्रेस उतनी ही मजबूत होगी। इसलिए अलग-अलग जातियों को लड़ाना कांग्रेस की फितरत है। आजादी के बाद से कांग्रेस ने हमारे दलित समाज को कभी एकजुट नहीं होने दिया। कांग्रेस ने हमारे एसटी समाज को भी अलग-अलग जातियों में बांटकर रखा। ओबीसी का नाम सुनते ही कांग्रेस चिढ़ जाती है। ओबीसी समाज की अलग पहचान न हो, इसके लिए कांग्रेस ने कई खेल खेले हैं।" उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस चाहती है कि एससी समाज की विभिन्न जातियां आपस में लड़ती-झगड़ती रहें। क्योंकि कांग्रेस जानती है कि अगर एससी समाज की विभिन्न जातियां आपस में लड़ती रहेंगी तो उनकी आवाज बिखर जाएगी, उनके वोट बिखर जाएंगे और ऐसा होते ही कांग्रेस के सत्ता में आने का रास्ता साफ हो जाएगा।"
अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल नहीं होने देंगे
जम्मू-कश्मीर (J&K) के मौजूदा राजनीतिक हालात पर टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "आज देश एक और संवेदनशील मुद्दे पर चिंतित है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने अनुच्छेद 370 को बहाल करने का प्रस्ताव पारित किया है। मैं आपसे पूछता हूं कि क्या जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल किया जाना चाहिए?" इस पर रैली में जुटे लोगों ने "नहीं" का नारा लगाते हुए कहा कि वे जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल नहीं होने देंगे।
अंबेडकर का बार-बार अपमान किया
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को न तो बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान, न ही अदालतों और न ही देश की भावनाओं की परवाह है। उन्होंने कहा, "नेहरू जी से लेकर आज तक कांग्रेस के शीर्ष परिवार ने बाबा साहब अंबेडकर का बार-बार अपमान किया है। कांग्रेस के समय में बाबा साहब अंबेडकर को उनके द्वारा किए गए किसी भी बड़े काम का श्रेय नहीं दिया गया।"