अब ATM से मिलेगा राशन! नहीं लगना पड़ेगा घंटों लंबी लाइनों में... बस लगाएं अंगूठा और उठाएं अपने हिस्से का अनाज

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 03:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अब राशन की दुकानों पर घंटों लाइन में लगने की जरूरत नहीं रहेगी। सरकार ने एक नया और अत्याधुनिक तरीका अपनाया है- अन्नपूर्ति एटीएम (Annapurti ATM)। यह एक ऐसी स्वचालित डिजिटल मशीन है जो बैंक एटीएम की तरह काम करती है, लेकिन इसमें पैसे नहीं, गेहूं, चावल और चीनी जैसे अनाज मिलते हैं।

कैसे काम करता है अन्नपूर्ति एटीएम?
डिजिटल तकनीक से लैस इस मशीन में राशन कार्ड नंबर और बायोमेट्रिक पहचान (अंगूठे के निशान) के जरिए लाभार्थी की पहचान होती है। लाभार्थी स्क्रीन पर अपनी पसंद का अनाज चुनता है और मशीन निर्धारित मात्रा में अनाज डिस्पेंस कर देती है। अंत में रसीद भी मिलती है, जिसमें वितरण की पूरी जानकारी होती है।

5 मिनट में 50 किलो अनाज, 70% समय की बचत
फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन डिपार्टमेंट के अनुसार, यह मशीन मात्र 5 मिनट में 50 किलो तक अनाज वितरित कर सकती है, जिससे परंपरागत वितरण की तुलना में 70% समय की बचत होती है। इससे अनाज की बर्बादी, गड़बड़ी और भ्रष्टाचार जैसी समस्याएं भी काफी हद तक खत्म हो सकती हैं।

परंपरागत राशन दुकानों की समस्याएं होंगी दूर
देशभर में 5 लाख से अधिक राशन की दुकानें हैं, जहां लंबी कतारों, तोलने में गड़बड़ी, अनाज की बर्बादी और स्टोर में चूहों द्वारा अनाज के खराब होने जैसी समस्याएं आम हैं। अन्नपूर्ति एटीएम एक लोहे की डिजिटल मशीन है जो इन सभी दिक्कतों का समाधान पेश करता है।

कहां मिलेंगे अन्नपूर्ति एटीएम?
इस पहल की शुरुआत ओडिशा से हुई थी और अब इसे देश के अन्य राज्यों में भी लागू किया जा रहा है। यदि आप अपने क्षेत्र में अन्नपूर्ति एटीएम की जानकारी चाहते हैं तो:

- ‘मेरा राशन 2.0 ऐप’ डाउनलोड करें

- ब्लॉक या जिला खाद्य कार्यालय में संपर्क करें

- राज्य के टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News