पीएम मोदी 4 दिवसीय यात्रा के लिए ब्रिटेन और मालदीव हुए रवाना

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 01:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो देशों - यूनाइटेड किंगडम और मालदीव के दौरे पर रवाना हुए। यह दौरा 23 से 26 जुलाई तक चलेगा, जिसमें मोदी जी पहले यूनाइटेड किंगडम का आधिकारिक दौरा करेंगे और उसके बाद मालदीव की यात्रा पर जाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी 23 और 24 जुलाई को यूनाइटेड किंगडम में रहेंगे, जहां वे ब्रिटेन के प्रमुख अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए कई अहम बातचीत करेंगे। इस दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्थिक, व्यापारिक, रक्षा और सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ावा देना है। 

यूनाइटेड किंगडम दौरे के बाद, प्रधानमंत्री मोदी 25 और 26 जुलाई को मालदीव की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। मालदीव के दौरे के दौरान वे द्विपक्षीय सहयोग को और सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। जलवायु परिवर्तन, समुद्री सुरक्षा, पर्यटन और विकास सहयोग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को दोनों देशों के साथ भारत के रणनीतिक संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News