सड़क पर प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी महिला, दो नर्सों ने मौके पर कराई डिलीवरी; चौक पर दिया बच्ची को जन्म

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2024 - 08:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ग्रेटर नोएडा में भीड़भाड़ वाले परी चौक से गुजर रही दो प्रशिक्षित नर्स ने बीच रास्ते में रुक कर 33 वर्षीय महिला का आपात स्थिति में प्रसव कराया। यह घटना मंगलवार को ग्रेटर नोएडा में परी चौक पर हुई जब एक निजी कंपनी में काम करने वाला प्रशांत शर्मा प्रसव पीड़ा से गुजर रही अपनी पत्नी रोशनी शर्मा की मदद के लिए गुहार लगा रहा था। मदद के लिए उसकी गुहार सुनकर नजदीकी शारदा हॉस्पिटल में काम करने वाली नर्स ज्योति और रेनू देवी ने परी चौक पर ही सड़क किनारे महिला का प्रसव कराया। महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है।
PunjabKesari
महिला को शॉल से ढका, प्रसव कराया
नर्स देवी ने बताया कि वह कासना से ड्यूटी पर जा रही थी। जब वह परी चौक पर ऑटो से उतरी तो उसने एक महिला को सड़क पर पड़े हुए देखा और उसका पति लोगों से मदद मांग रहा था। रेनू ने कहा, ‘‘जब मैं वहां पहुंची तो महिला प्रसव पीड़ा से गुजर रही थी। मैंने अपने साथ काम करने वाली नर्स ज्योति को फोन किया जो ड्यूटी के लिए जा रही थी और वह जल्द ही वहां पहुंच गयी। हमने लोगों को बताया कि हम शारदा हॉस्पिटल की नर्स हैं। पहले, हमने महिला को एक अन्य महिला की मदद से शॉल से ढका और उसके बाद हम दोनों ने महिला का प्रसव कराया।''
PunjabKesari
महिला और बच्चा दोनों स्वस्थ
उन्होंने कहा, ‘‘प्रसव के बाद हमने बच्चे को उसके पिता की जैकेट में ढका और एक ऑटो से अस्पताल जाने लगे। ऑटो में महिला को दर्द होने लगा लेकिन हमने उसे जगाए रखा और उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया।'' शारदा हॉस्पिटल के प्रसूतिशास्त्र विभाग में वरिष्ठ परामर्शक डॉ. रुचि श्रीवास्तव ने कहा कि दोनों नर्स ने प्रसव के बाद अस्पताल को सूचित किया। उन्होंने बताया, ‘‘जैसे ही वे महिला और बच्चे को लेकर आए, हमने तुरंत उपचार शुरू कर दिया। बच्चे का वजन करीब 2.50 किलोग्राम है। यह महिला का दूसरा बच्चा है और अब दोनों स्वस्थ हैं।''
PunjabKesari
हॉस्पिटल ने 5,100 रुपये का ईनाम दिया
डॉ. श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘महिला का कासना के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था लेकिन उसे बताया गया कि उसका बच्चा सीजेरियन होगा। वहां से वह लुक्सर में अपने घर गयी। सुबह उसे प्रसव पीड़ा होने लगी और जैसे ही वह परी चौक पहुंची तो वह सड़क पर गिर गयी। हम शुक्रगुजार हैं कि उन्हें वक्त पर अस्पताल लाया गया।'' शारदा हॉस्पिटल के प्रवक्ता अजीत कुमार ने बताया कि शारदा विश्वविद्यालय के कुलपति पी के गुप्ता ने दोनों नर्स को एक प्रमाणपत्र और 5,100 रुपये का ईनाम दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News