'कुछ दिन में मेरी बहन की शादी है और कंपनी ने...', सड़क पर रोता दिखा Zomato डिलीवरी एजेंट, सामने आया रुलाने वाला सच

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2024 - 04:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तरी दिल्ली के जीटीबी नगर की एक वीडियो सोशल मिडिया पर खूब वारयल हो रही है। एक शख्स ने इस सड़क पर परेशान घूम रहे एक जोमैटो डिलीवरी एजेंट की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दरअसल, सोहम भट्टाचार्य नाम के एक शख्स ने जोमैटो के डिलीवरी एजेंट की तस्वीर को शेयर कर जो लिखा है उसे पढ़ कर आपका भी दिल पिघल जाएगा। 
 

This guy's sister's wedding is in few days & @zomato @zomatocare blocked his account! He was sobbing like anything near GTB Nagar, going to everyone and asking for some money. He told me he didn't eat anything saving it all for her wedding

Please make it viral if you can pic.twitter.com/sl8juEBsaJ

— Soham Bhattacharya ⚖️ 🇮🇳 (@Sohamllb) March 28, 2024


उन्होंने लिखा कि, "इस लड़के ने बताया कि कुछ ही दिनों में इसकी बहन की शादी होने वाली है और जोमैटो ने इसका अकॉउंट ब्लॉक कर दिया है। ये जीटीबी नगर के पास खड़ा सिसककर रोता हुआ दिखाई पड़ा। वह लोगों से पैसे मांग रहा है और कह रहा है कि उसने कुछ नहीं खाया है और वह बहन की शादी के लिए पैसे जुटाने में लगा हुआ है। हो सके तो प्लीज इसको ज्यादा से ज्यादा वायरल कीजिए।" इसके अलावा इस तस्वीर में डिलीवरी एजेंट की आंखों में आंसू भी देखने को मिल रहे है।
 

If anyone wants to help this poor fellow please do. Though I am not sure how genuine it is but he was crying like anything. @zomato @zomatocare Please look into it. pic.twitter.com/n7ct7V2GKe

— Soham Bhattacharya ⚖️ 🇮🇳 (@Sohamllb) March 28, 2024

शेयर करने के बाद से अब तक इस पोस्ट को लगभग 20 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। इतना ही नहीं इस मामले के सामने आने के बाद, जोमैटो ने भी सोहम की इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है। जोमैटो ने लिखा- 'हम अपने डिलीवरी पार्टनर्स की कीमत को अच्छे से समझते हैं और जानते हैं कि डिलीवरी एजेंट की आईडी ब्लॉक हो जाने का क्या असर होता है। निश्चिंत रहें, हम ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हैं।हम आपको आश्वासन देते हैं कि इस मुद्दे पर गौर करेंगे। हमारे डिलीवरी पार्टनर हमारे लिए ग्राहक जितने ही जरूरी हैं।'

PunjabKesari

इसके अलावा सोहम ने इस पोस्ट को शएयर करने के साथ-साथ एक QR कोड को भी शेयर किया है और लोगों से अपनी क्षमता अनुसार पैसे देकर इस डिलीवरी एजेंट की मदद करने केआग्रह भी किया है।सोशल मीडिया पर इस QR कोड की मदद से लोगों ने शख्स की मदद भी की। सोहम ने पोस्ट के एक कमेंट में ये भी बताया है कि इस शख्स ने अब रैपिडो के लिए काम करना शुरू किया है ताकि वह शादी के लिए पैसे जुटा सके।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Recommended News

Related News