छोटे बच्चे को छत की रेलिंग पर बैठाकर रील बनाने लगी महिला, वायरल वीडियो देख लोगों ने की आलोचना तो दी सफाई
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 06:34 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_18_33_5730188450120333.jpg)
नेशनल डेस्क: दिल्ली की एक महिला का इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में महिला अपने छोटे बच्चे को एक हाथ से छत की रेलिंग पर बैठा कर पकड़ते हुए दिखाई दे रही है और दूसरे हाथ से वीडियो रिकॉर्ड कर रही है। महिला ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "सभी को गुड मॉर्निंग! मैं एक बहादुर लड़का हूं जो दुनिया को एक्सप्लोर कर रहा हूं और अपनी प्यारी मां के साथ विटामिन डी ले रहा हूं।"
वीडियो वायरल होने पर मिली आलोचना
वीडियो में बच्चा खतरनाक तरीके से रेलिंग पर बैठा हुआ है, जबकि उसकी मां उसे एक हाथ से पकड़े हुए हैं और दूसरी हाथ से कैमरा चला रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होते ही महिला को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, क्योंकि कई यूजर्स ने उसकी आलोचना करते हुए कहा कि उसने बच्चे को खतरनाक स्थिति में डाला है।
एक यूजर ने लिखा, "कृपया ऐसे वीडियो न बनाएं। यह बहुत खतरनाक लगता है। एक मां के रूप में, मैं जानती हूं कि आप डर नहीं रही होंगी क्योंकि आपको खुद पर भरोसा है, लेकिन बच्चे अप्रत्याशित हो सकते हैं और कुछ भी कर सकते हैं।"
महिला ने दी सफाई, कहा- 'मैं जानती हूं कि अपने बच्चे को कैसे संभालना है'
महिला ने आलोचनाओं का जवाब देते हुए एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने कहा कि वह जानती है कि अपने बच्चे की देखभाल कैसे करनी है। उसने इस वीडियो में कहा, "मैं जानती हूं कि मैंने दोनों हाथों से बच्चे को सहारा दिया था और वीडियो केवल एक हाथ से रिकॉर्ड किया गया था। मैं आपको दिखाऊंगी कि मैंने कैसे रिकॉर्ड किया।" महिला ने आगे कहा कि, "जो लोग मुझे गाली दे रहे हैं और आलोचना कर रहे हैं, मुझे उनकी परवाह नहीं है। मैं अपने बच्चे को अच्छे से संभालती हूं। अगर आप सच जानना चाहते हैं तो आकर देख सकते हैं।"