महिला के 2 युवकों से थे संबंध, पति ने रोका तो काट डाला गला

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 04:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क. बांका जिले में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जो मुस्कान साहिल केस से भी ज़्यादा भयानक बताया जा रहा है। यह मामला फुल्लीडुमर प्रखंड के केंदुआर गांव के रहने वाले ट्रक ड्राइवर बिहारी यादव की हत्या से जुड़ा है। पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए मृतक की पत्नी रिंकू देवी और भरको गांव के दो अन्य लोगों बालेश्वर हरिजन और उसकी पत्नी बिजुला देवी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, बिहारी यादव की हत्या की वजह उनकी पत्नी रिंकू देवी का अवैध संबंध था, जिसमें बिहारी यादव बाधा बन रहे थे। पुलिस ने रिंकू देवी के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार, मृतक का मोबाइल फोन और खून से सनी साड़ी भी बरामद की है। बिहारी यादव का सिर कटा शव 11 अप्रैल को अमरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बहियार में मिला था, जिसकी पहचान कपड़ों से हुई थी। अगले दिन पुलिस ने मृतक का सिर भी बरामद कर लिया था।

एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने सोमवार को बताया कि आरोपियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर उन्हें सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मृतक बिहारी यादव की पत्नी रिंकू देवी के दो युवकों के साथ अवैध संबंध थे, जिसकी जानकारी होने पर बिहारी यादव अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते थे और उसे राशन-पानी भी नहीं देते थे। इससे नाराज़ होकर रिंकू देवी पिछले छह महीने से अपने पति को मारने की साजिश रच रही थी।

एक मारपीट के मामले में रिंकू देवी जेल भी गई थी, जहाँ उसकी मुलाकात भरको निवासी बदमाश बालेश्वर हरिजन की पत्नी बिजुला देवी से हुई। जेल से छूटने के बाद रिंकू देवी ने बिजुला के पति बालेश्वर हरिजन से मिलकर 35 हजार रुपये में अपने पति की हत्या की सुपारी दे दी।

योजना के तहत 11 अप्रैल को जब बिहारी यादव कोलकाता से अपने गांव लौट रहा था, तो रिंकू देवी ने बालेश्वर को सूचित कर दिया। शाम होने पर वह बिहारी यादव को गांव के बाहर ले गई, जहाँ बालेश्वर और रिंकू देवी ने मिलकर धारदार हथियार से उसकी निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद उन्होंने शव को विलासी नहर के पास फेंक दिया। घटना के बाद पुलिस ने रिंकू देवी की निशानदेही पर घटनास्थल से कुछ दूरी पर छिपाया गया मृतक का सिर भी बरामद कर लिया।

शव मिलने के बाद पत्नी रिंकू देवी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और किसी और पर हत्या का आरोप लगाती रही, लेकिन पुलिस की सख्ती से पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया। एसपी ने यह भी बताया कि जिस युवक के साथ महिला का अवैध संबंध था, पुलिस उसकी भी जांच कर रही है।

एसपी ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए एसपीडीओ विपिन बिहारी के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम की प्रशंसा की। इस टीम में अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, दरोगा विक्की कुमार, राहुल कुमार, सतीश कुमार सिंह और तकनीकी शाखा के प्रशांत, विजय और धर्मेंद्र कुमार शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News