BJP की महिला कार्यकर्ता ने खुद पर पेट्रोल डालकर कर ली आत्महत्या

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 02:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में एक दर्दनाक घटना ने स्थानीय राजनीति और प्रशासन—दोनों को झकझोर दिया है। भाजपा से जुड़ी एक महिला कार्यकर्ता ने  खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या कर ली है। मृतका की पहचान 35 वर्षीय ज्योति पाटिल के रूप में हुई है, जो कलबुर्गी के ब्रह्मपुर ब्लॉक की रहने वाली बताई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार, घटना नंदीकुरा गांव में हुई, जहां ज्योति एक अन्य भाजपा कार्यकर्ता मल्लिनाथ बिरादर के निवास पर पहुंचीं। बताया जाता है कि उस समय मल्लिनाथ बिरादर घर पर मौजूद नहीं थे; घर में उनकी पत्नी और तीन बच्चे थे।

घटना के बाद फरताबाद थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। शुरुआती जांच में यह संकेत मिल रहे हैं कि ज्योति पाटिल लंबे समय से आर्थिक दबाव से जूझ रही थीं, हालांकि पुलिस का कहना है कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी पहलुओं की गहन पड़ताल की जाएगी।

जांच एजेंसियां यह भी समझने का प्रयास कर रही हैं कि ज्योति ने उसी घर को क्यों चुना और इस पूरे घटनाक्रम के पीछे कोई अन्य कारण या पृष्ठभूमि तो नहीं थी। पुलिस परिवार के सदस्यों, परिचितों और पार्टी से जुड़े लोगों से बातचीत कर रही है।

इस घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है। पार्टी नेताओं ने संवेदना व्यक्त करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News