रुह कंपाने वाली घटना: पत्नी के अवैध संबंधों में रोड़ा बना पति तो कटर से काट डाला शरीर, लाश के किए टुकड़े-टुकड़े और फिर गंगा जी में बहाए

punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 03:56 PM (IST)

Crime News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक रुह कंपाने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर एक पत्नी ने बड़ी बेरहमी के साथ पति का कत्ल किया। क्योंकि महिला के किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध थे। दोनों की लव स्टोरी में महिला का पति रोड़ा बन रहा था, जिसे रास्ते से हटाने के लिए यह खौफनाक कदम उठाया। वारदात को अंजाम देने के बाद खुद पत्नी ने ही थाने जाकर पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई ताकि किसी को शक न हो। डिटले में जानते हैं पूरा मामला

ये भी पढ़ें- Mahindra Car Discount : जल्दी करें! कहीं हाथ से निकल न जाए ये मौका, महिंद्रा इन गाड़ियों पर दे रहा है लाखों का डिस्काउंट

अवैध संबंधों ने ली जान

पुलिस जांच के अनुसार चुन्नी मोहल्ला निवासी रूबी का अपने ही मोहल्ले के गौरव के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। 18 नवंबर को पति राहुल ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। राहुल ने उन्हें बदनाम करने और अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसी बात से डरकर रूबी और गौरव ने राहुल को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

PunjabKesari

ऐसे दिया हैवानियत को अंजाम

आरोपियों ने पहले राहुल पर हथौड़े और रॉड से वार कर उसे मार डाला। इसके बाद अगले दिन (19 नवंबर) गौरव ने बाजार से नया ग्लाइंडर खरीदा। उन्होंने राहुल की गर्दन, हाथ और पैरों को शरीर से अलग कर दिया। सिर, हाथ और पैरों को पॉलीथिन बैग में भरकर राजघाट स्थित गंगा नदी में बहा दिया गया। वहीं, शरीर के बाकी हिस्से (धड़) को पास के पत्रुआ गांव के एक नाले में फेंक दिया।

ये भी पढ़ें- Bank Holidays: इन जगहों पर इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, कहीं आपके शहर का नाम भी तो लिस्ट में नहीं? जल्दी से करें चेक

ऐसे खुला राज

15 दिसंबर को पुलिस को नाले से एक सड़ी-गली बिना सिर वाली लाश मिली। पहचान करना नामुमकिन था, लेकिन दो दिन बाद शव के कटे हुए एक हाथ पर राहुल नाम गुदा हुआ मिला। यहीं से पुलिस की जांच रूबी तक पहुँची। कड़ाई से पूछताछ करने पर रूबी और गौरव ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल स्कूटी, कार, ग्लाइंडर और खून साफ करने वाला ब्रश बरामद कर लिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News