दिवाली से पहले बड़ी सौगात! 3% DA बढ़ने से अब हर महीने इतनी बढ़ जाएगी सैलरी, देखें पूरा कैलकुलेशन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 06:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिवाली से ठीक पहले केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत देते हुए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। इस फैसले के बाद डीए 55% से बढ़कर 58% हो जाएगा। इसका सीधा फायदा लगभग 1.15 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलेगा।

जनवरी में हुई थी 2% बढ़ोतरी

इस साल जनवरी में भी सरकार ने महंगाई भत्ता 53% से 55% कर दिया था। अब जुलाई से लागू नई बढ़ोतरी के बाद यह दर 58% पहुंच जाएगी। हालांकि, इसका भुगतान अक्टूबर 2025 की सैलरी/पेंशन में किया जाएगा। यानी कर्मचारियों और पेंशनरों को जुलाई, अगस्त और सितंबर के डीए/डीआर का एरियर भी अक्टूबर में मिलेगा।

कितनी बढ़ेगी सैलरी और पेंशन?

अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50,000 रुपये है, तो पहले उसे 55% डीए यानी 27,500 रुपये मिलते थे। अब 58% के हिसाब से यह राशि 29,000 रुपये हो जाएगी। यानी हर महीने 1,500 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। वहीं, अगर किसी पेंशनर की बेसिक पेंशन 25,000 रुपये है, तो पहले उसे 13,750 रुपये डीआर मिलता था। अब यह बढ़कर 14,500 रुपये हो जाएगा। यानी हर महीने 750 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे।

सरकार पर बढ़ेगा बोझ

इस 3% बढ़ोतरी से केंद्र सरकार पर सालाना करीब 10,084 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा। हालांकि, यह कदम महंगाई के बढ़ते दबाव से कर्मचारियों और पेंशनरों की जीवन-यापन लागत को संतुलित करने के लिए उठाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News