8th pay Commission: क्या 1 जनवरी 2026 से बढ़ जाएगी सैलरी? सरकार ने अफवाहों पर दिया बड़ा जवाब
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 06:27 PM (IST)
नेशनल डेस्क: कुछ ही दिनों में साल 2026 की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के बीच 8th Pay Commission को लेकर काफी तेजी से चर्चाएं चल रही हैं। वे यह जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि ये बढ़ी हुई सैलरी उनके अकाउंट में कब से आने शुरु होंगे। सोशल मीडिया पर चल रही तमाम अटकलों, जैसे 'जनवरी से पैसा आएगा' या 'महंगाई भत्ता (DA) बंद हो जाएगा', ने कर्मचारियों की उलझन को और बढ़ा दिया है। इन तमाम कयासों और अफ़वाहों के बीच सरकार ने 8वें वेतन आयोग से जुड़ी स्थिति को पूरी तरह साफ कर दिया है।

क्या जनवरी 2026 से ही बढ़ेगी सैलरी?
रिपोर्ट्स और जानकारों के अनुसार अगर सरकार 8वें वेतन आयोग की सिफ़ारिशों को स्वीकार कर लेती है, तो नई सैलरी स्ट्रक्चर तकनीकी रूप से 1 जनवरी 2026 से लागू हो सकती है। लेकिन यहाँ एक महत्वपूर्ण बात समझनी ज़रूरी है कि वेतन आयोग को अपनी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने, अपवादों को दूर करने और फ़ाइनल ड्राफ्ट सौंपने में लगभग 18 महीने का समय लगता है। इस रिपोर्ट को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद ही नकद भुगतान शुरू होता है। इसका सीधा मतलब है कि जनवरी 2026 से नियम तो लागू हो जाएगा, लेकिन पैसा आने में थोड़ा समय लगेगा। अच्छी बात यह है कि इस देरी के बदले में कर्मचारियों को एरियर के रूप में एकमुश्त मोटी रकम मिलेगी। इसलिए अगले महीने (जनवरी 2026) से ही बढ़ा हुआ पैसा आने की संभावना कम है।
ये भी पढ़ें- Heavy Rain Alert: 4 और 5 नवंबर को इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
DA और HRA बंद होने की अफवाहें बेबुनियाद
सोशल मीडिया पर एक बड़ा डर फैलाया जा रहा है कि नया वेतन आयोग आते ही DA और HRA बंद कर दिया जाएगा या DA को बेसिक सैलरी में इक्ट्ठा करके दिया जाएगा। सरकार ने इन चर्चाओं पर पूर्ण विराम लगा दिया है। सरकार ने रुख साफ करते हुए कहा कि भत्तों को बंद करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। DA और पेंशनरों के लिए DR की व्यवस्था पहले की तरह ही जारी रहेगी। इसमें किसी भी तरह की कटौती या बदलाव की आशंका निराधार है। ये भत्ते All India Consumer Price Index के आधार पर हर 6 महीने में रिवाइज होते रहेंगे। यानी जैसे-जैसे महंगाई बढ़ेगी आपकी सैलरी और पेंशन में राहत का घटक उसी अनुपात में बढ़ता रहेगा।
