PM Kisan Yojana: दिवाली से पहले मिलेगी या नहीं? 21वीं किस्त की तारीख पर बड़ा अपडेट, जल्द चेक करें अपना स्टेटस
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 10:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त का इंतजार अब अपने अंतिम चरण में है। देशभर के करोड़ों किसानों को इस बार भी ₹2,000 की किस्त मिलने वाली है। हालांकि, कुछ राज्यों में राशि का वितरण शुरू हो चुका है, जबकि बाकी किसानों को दिवाली से पहले यह राशि मिलने की उम्मीद है।
क्या है पीएम किसान योजना?
यह योजना केंद्र सरकार की एक प्रमुख स्कीम है, जिसे कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा लागू किया गया है। इसका उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
हर योग्य किसान परिवार को ₹6,000 प्रति वर्ष मिलते हैं।
यह राशि ₹2,000 की तीन समान किस्तों में सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है।
पिछली किस्त कब आई थी?
20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से जारी की थी। इसके बाद अब किसानों को 21वीं किस्त का इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन किसानों के खाते में अभी तक राशि नहीं आई है, उन्हें दिवाली 2025 से पहले भुगतान मिलने की संभावना है।
कौन-कौन ले सकता है लाभ?
इस योजना का फायदा केवल उन्हीं किसानों को मिलता है जो नीचे दिए मानकों को पूरा करते हैं:
➤ किसान परिवार में पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे शामिल हों।
➤ किसान के पास 2 हेक्टेयर या उससे कम कृषि योग्य भूमि हो।
➤ संबंधित राज्य या केंद्र शासित प्रदेश की सूची में नाम शामिल हो।
जरूरी दस्तावेज
➤ आधार कार्ड
➤ बैंक खाते की जानकारी
➤ भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र
➤ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
पीएम किसान स्टेटस ऐसे करें चेक
➤ आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
➤ किसान कॉर्नर (Farmer Corner) पर क्लिक करें।
➤ लाभार्थी स्थिति (Beneficiary Status) चुनें।
➤ अपना आधार नंबर या अकाउंट नंबर दर्ज करें।
अब आप अपनी पेमेंट हिस्ट्री और पात्रता की जानकारी देख सकते हैं।
➤ मोबाइल नंबर लिंक करने का तरीका
➤ pmkisan.gov.in वेबसाइट खोलें।
➤ “किसान कॉर्नर” में जाएं।
➤ मोबाइल नंबर अपडेट करें (Update Mobile Number)” विकल्प पर क्लिक करें।
➤ आधार नंबर दर्ज करें और ओटीपी से वेरिफाई करें।
ई-केवाईसी कराना है जरूरी
अगर आपका e-KYC पूरा नहीं हुआ है, तो किस्त की राशि अटक सकती है। इसलिए किसान जल्द से जल्द अपना e-KYC अपडेट कर लें। इसे ऑनलाइन या नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर कराया जा सकता है।