PM Kisan Yojana: इस तारीख को आ सकती है 22वीं किस्त! जल्दी कर लें ये काम, वरना अटक सकता है आपका पैसा

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 03:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पीएम किसान सम्मान निधि योजना से देश के करोड़ों किसानों को लगातार आर्थिक सहायता मिलती आ रही है। योजना की शुरुआत से अब तक 21 किस्तें जारी की जा चुकी हैं, जिनमें हर बार किसानों के खाते में सीधे 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। यह डीबीटी सिस्टम किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या देरी को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

कौन किसान इस योजना के लिए पात्र हैं?
सरकार ने लाभार्थियों के लिए कुछ स्पष्ट पात्रता शर्तें तय की हैं। किसान के पास खेती योग्य भूमि होना चाहिए, उसका नाम जमीन के रिकॉर्ड में दर्ज होना चाहिए, और वह न तो सरकारी नौकरी में हो और न ही आयकरदाता। इन नियमों के आधार पर ही किसी किसान को योजना के पैसे का अधिकार मिलता है।

गलत दस्तावेज बने सकते हैं परेशानी का कारण
कई बार गलत जानकारी या फर्जी दस्तावेज देकर योजना का लाभ लेने की कोशिश की जाती है। विभाग की नियमित जांच में ऐसे मामलों का पता चल जाता है। अगर किसी किसान के दस्तावेज असंगत पाए जाते हैं, तो उसका आवेदन तुरंत रद्द कर दिया जाता है और आगे उसकी कोई किस्त जारी नहीं की जाती। सरकार यह सुनिश्चित करती है कि लाभ केवल वास्तविक पात्र किसानों तक पहुंचे।

क्या है भू-सत्यापन? 
योजना का एक अहम चरण है भू-सत्यापन, जिसमें किसानों की जमीन के रिकॉर्ड का सत्यापन किया जाता है। कई राज्यों में यह प्रक्रिया स्थानीय स्तर पर पूरी की जाती है। यदि कोई किसान समय पर यह सत्यापन नहीं करवाता, तो उसका नाम लाभार्थी सूची से हट सकता है और किस्त आने में बाधा उत्पन्न हो सकती है।


ई-केवाईसी पूरी करना अनिवार्य
ई-केवाईसी इस योजना की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकताओं में से एक है। इससे लाभार्थी की पहचान सुनिश्चित होती है और गलत व्यक्तियों को भुगतान जाने से रोका जाता है। किसान इसे CSC केंद्र, पीएम किसान पोर्टल या मोबाइल ऐप के जरिए पूरा कर सकते हैं। ई-केवाईसी अधूरी होने पर अगली किस्त स्वतः ही रुक जाती है।

22वीं किस्त आने की संभावित तारीख
21वीं किस्त जारी किए जाने के बाद अब किसान 22वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। योजना के अनुसार सरकार हर चार महीने में किस्त जारी करती है। ऐसे में अनुमान है कि 22वीं किस्त फरवरी 2025 में किसानों के खातों में भेजी जा सकती है। हालांकि इसकी आधिकारिक तारीख जल्द ही पीएम किसान पोर्टल पर अपडेट की जाएगी।

किसानों को क्या ध्यान रखना चाहिए
किस्त में किसी देरी या रुकावट से बचने के लिए किसानों को अपने सभी दस्तावेज अपडेट रखने, ई-केवाईसी पूरी करने, भू-सत्यापन कराने और बैंक खाते को आधार से लिंक रखने की सलाह दी जाती है। मोबाइल नंबर भी सक्रिय होना चाहिए, ताकि योजना से जुड़ी सभी सूचनाएं समय पर मिलती रहें। इन सरल प्रक्रियाओं को पूरा करके किसान बिना किसी परेशानी के हर किस्त प्राप्त कर सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News