EPFO का लेटेस्ट अपडेट: प्रोविडेंट फंड पर कितना मिला ब्याज, अब घर बैठे ऐसे करें आसान तरीकों से चेक

punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 10:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क: नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रोविडेंट फंड एक सुरक्षित और भरोसेमंद निवेश माना जाता है। हर महीने वेतन से की गई यह छोटी-सी कटौती आगे चलकर बड़ा corpus बनाती है। लेकिन कई कर्मचारी यह नहीं जानते कि उनके PF अकाउंट में हर साल कितना ब्याज जमा हो रहा है और इसे घर बैठे चेक करना कितना आसान है। इसी बीच सरकार आगामी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए ब्याज दर बढ़ाने पर विचार कर रही है, जिससे करोड़ों कर्मचारियों को फायदा मिल सकता है।

EPF ब्याज दर: अभी कितनी मिल रही है?
वित्त वर्ष 2024-25 में EPF की ब्याज दर 8.25% तय की गई है।

यही दर पिछले वित्त वर्ष में भी लागू थी।
➤ ब्याज की गणना 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक की जमा राशि पर की जाती है।
➤ EPFO अगले वर्ष फरवरी 2026 में 2025-26 की ब्याज दर का ऐलान कर सकता है।

घर बैठे ऐसे चेक करें अपना PF बैलेंस
EPF बैलेंस देखने के लिए अब ऑफिस जाने या लंबी प्रक्रिया करने की जरूरत नहीं है। चार आसान तरीकों से आप तुरंत अपना बैलेंस जान सकते हैं।

मिस्ड कॉल से बैलेंस चेक
➤ अपने UAN से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से
➤ 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें।
➤ कुछ ही सेकंड में आपको SMS के जरिए बैलेंस, KYC और PF योगदान की जानकारी मिल जाती है।

SMS भेजकर बैलेंस जानें
➤ मैसेज लिखें: EPFOHO UAN ENG
➤ इसे भेजें: 7738299899
➤ आप भाषा बदलना चाहें तो अंतिम तीन अक्षरों में HIN, MAR, TAM, GUJ आदि भाषा कोड जोड़ सकते हैं।

UMANG ऐप के जरिए
➤ उमंग ऐप खोलें
➤ EPFO ऑप्शन चुनें
➤ “View Passbook” पर क्लिक करें
➤ UAN डालें और OTP से लॉगिन करें
➤ पूरी PF पासबुक स्क्रीन पर खुल जाएगी

EPFO की स्कीम में कौन-कौन शामिल हो सकता है?
फिलहाल EPF में शामिल होने के लिए
➤ बेसिक सैलरी + DA की ऊपरी सीमा 15,000 रुपये प्रति माह है।
➤ यानी जिन कर्मचारियों का बेसिक पे 15,000 या उससे कम है, उनका PF अनिवार्य रूप से कटता है।
➤ सरकार इस सीमा को बढ़ाने पर विचार कर रही है ताकि अधिक कर्मचारियों को पेंशन का फायदा मिल सके। यदि नियम बदले, तो प्राइवेट सेक्टर के लाखों कर्मचारियों की भविष्य की पेंशन राशि मजबूत हो सकती है।

PF कटौती कैसे होती है? सैलरी का कितना हिस्सा जाता है?
EPF योगदान का पूरा स्ट्रक्चर इस तरह है—
➤ कर्मचारी का योगदान:
➤ 12% (बेसिक + DA)
➤ पूरा पैसा आपके EPF अकाउंट में जाता है।

नियोक्ता का योगदान:
कंपनी भी 12% जमा करती है, लेकिन यह दो हिस्सों में बांटा जाता है—
➤ 8.33% – EPS (पेंशन फंड)
➤ 3.67% – EPF (प्रोविडेंट फंड)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News