PM Kisan Yojana: 22वीं क‍िस्‍त को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, इस दिन आ सकती है अगली क‍िस्‍त, जानें Latest Update

punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 11:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 22वीं किस्त को लेकर किसानों में उत्सुकता बढ़ी हुई है। सरकार की इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में दी जाती है। पिछली यानी 21वीं किस्त 19 नवंबर 2025 को जारी की गई थी, जिसमें 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए गए थे। अब किसान अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं।

22वीं किस्त की संभावित तारीख क्या है?
फिलहाल पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त को लेकर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए साल 2026 की शुरुआत में यह किस्त जारी की जा सकती है। अनुमान है कि फरवरी के अंत तक इसकी घोषणा हो सकती है, लेकिन अंतिम फैसला सरकार की ओर से ही किया जाएगा।


किस्त पाने से पहले जरूरी तैयारियां
अगर किसान समय पर 22वीं किस्त का लाभ लेना चाहते हैं, तो उन्हें कुछ जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करनी होंगी। ई-केवाईसी का पूरा होना अनिवार्य है, क्योंकि बिना इसके भुगतान अटक सकता है। इसके अलावा बैंक खाते का आधार से लिंक होना और डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) विकल्प का सक्रिय होना जरूरी है। बैंक डिटेल्स जैसे अकाउंट नंबर, नाम और IFSC कोड सही हों, यह भी जरूर जांच लें। साथ ही, बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम देखना न भूलें।


किसान रजिस्ट्री भी हुई अनिवार्य
अब पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए केवल रजिस्ट्रेशन ही नहीं, बल्कि ‘किसान रजिस्ट्री’ भी जरूरी कर दी गई है। किसान अपने राज्य के संबंधित पोर्टल या नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर किसान रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। सभी औपचारिकताएं समय रहते पूरी करने पर ही 22वीं किस्त बिना किसी रुकावट के खाते में पहुंचेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News