पत्नी की होटल के खाने की आदत ने पति-पत्नी के रिश्ते को संकट में डाला, तलाक तक की नौबत

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 01:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जिसमें एक पत्नी की ऑनलाइन बाजार से खाना मंगवाने की आदत ने पति-पत्नी के रिश्ते में दरार डाल दी। यह मामला इतना गंभीर हो गया कि दोनों के बीच झगड़ा मारपीट तक पहुंच गया और फिर पत्नी मायके चली गई। पति ने इस मामले में पुलिस से मदद की गुहार लगाई, और अब यह मामला परिवार परामर्श केंद्र में चल रहा है।2024 में आगरा के एक युवक और युवती की शादी हुई थी, जो बहुत धूमधाम से हुई थी। शादी के कुछ महीनों तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन एक दिन पति ने पत्नी के लिए ऑनलाइन खाना मंगवाया। खाना खाने के बाद पत्नी को होटल या ऑनलाइन बाजार के खाने का स्वाद इतना भा गया कि वह बार-बार अपने पति से ऑनलाइन खाना मंगवाने की मांग करने लगी। 

पति ने अपनी पत्नी को समझाया कि रोज-रोज बाहर का खाना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है और घर पर खाना बनाना ज्यादा फायदेमंद है। हालांकि, पत्नी ने उसकी बातों को नजरअंदाज कर दिया और हर रोज बाहर से खाना मंगवाने की जिद करने लगी। पति ने अपनी पत्नी को कई बार समझाया, लेकिन उसकी जिद में कोई कमी नहीं आई। पति-पत्नी के बीच ऑनलाइन खाना मंगवाने को लेकर आए दिन झगड़े होने लगे। एक दिन यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट हो गई। गुस्साई पत्नी अपने मायके चली गई और वहां दो महीने तक रही। इस बीच, पत्नी ने पुलिस से शिकायत की और अपने पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

पुलिस ने पत्नी की शिकायत को परिवार परामर्श केंद्र में भेज दिया, जहां काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हुई। काउंसलिंग के दौरान, पति ने बताया कि एक बार उसने अपनी पत्नी के लिए ऑनलाइन खाना मंगवाया था। इसके बाद पत्नी को बाहर के खाने का स्वाद लग गया, और वह रोज़-रोज़ इसे मंगवाने की जिद करने लगी। पति ने उसे कई बार समझाया कि इससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है, लेकिन पत्नी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इस बात पर झगड़ा बढ़ा और मारपीट हो गई।

वहीं, पत्नी ने काउंसलिंग के दौरान कहा कि एक बार वह बीमार थी, तब उसने कहा था कि वह बाजार से खाना मंगवाए, और इस वजह से पति ने विवाद शुरू कर दिया। वह अपनी बात पर अड़ी रही कि केवल एक दिन की बात थी, लेकिन पति ने इसे लेकर अनावश्यक झगड़ा बढ़ा दिया। काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि दोनों के बीच काउंसलिंग के बाद समझौता हुआ। पत्नी से कहा गया कि वह घर पर खाना बनाने की आदत डाले, ताकि उनकी सेहत पर कोई बुरा असर न पड़े।

वहीं, पति को भी समझाया गया कि कभी-कभी बाजार से खाना मंगवाने में कोई समस्या नहीं है, और यह रिश्ते में सामंजस्य बनाए रखने के लिए जरूरी हो सकता है। अंत में, दोनों के बीच राजीनामा हुआ और दोनों ने अपने-अपने दृषटिकोन से समझौता किया। इस विवाद ने यह साबित कर दिया कि छोटे-छोटे मुद्दे भी यदि सही समय पर न सुलझाए जाएं, तो रिश्तों में बड़ी दरार डाल सकते हैं। हालांकि, काउंसलिंग और पारिवारिक समझौते से मामला सुलझा लिया गया, लेकिन यह घटना समाज में रिश्तों के महत्व और समझौते की आवश्यकता को उजागर करती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News