महाकुंभ में पति ने दिखाया प्यार, पत्नी के मेकअप के लिए खड़ा रहा युवक, वीडियो हुआ वायरल
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 03:41 PM (IST)
नेशनल डेस्क: प्यार में पड़ने वाला इंसान अपनी पसंदीदा शख्स के लिए क्या कुछ नहीं करता, ये बात एक वीडियो ने साबित कर दी है। महाकुंभ मेला, जो हर बार अपनी भव्यता और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है, इस बार एक ऐसे वीडियो के कारण सुर्खियों में है जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी के लिए एक अजीब लेकिन प्यारा काम किया।
महाकुंभ में एक प्यारी तस्वीर
यह वायरल वीडियो प्रयागराज के महाकुंभ मेले का है, जहां एक पति अपनी पत्नी के मेकअप के लिए हाथ में आईना और मेकअप बैग पकड़े खड़ा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मेले में भरी भीड़ के बीच, जहां लोग स्नान करने के बाद गंगा के किनारे खड़े हैं, वहीं ये पति अपनी पत्नी के मेकअप को आराम से पूरा करने में मदद कर रहा है। इस दृश्य को देखकर यह साफ पता चलता है कि पति अपनी पत्नी की खुशी और आराम के लिए किसी भी काम को करने में नहीं हिचकिचाता। वह अपनी पत्नी के मेकअप बैग और आईने को पकड़कर उसकी मदद कर रहा है ताकि वह भीड़-भाड़ के बीच आराम से तैयार हो सके। यह एक छोटी सी बात है, लेकिन यही छोटी-छोटी चीजें एक रिश्ते को खास बना देती हैं।
यह भी पढ़ें:
सोशल मीडिया पर वायरल
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जब से अपलोड हुआ है, तब से यह तेजी से वायरल हो गया है। इंस्टाग्राम पर @saundarya_shukla नामक यूज़र द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा और लगभग 7 लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं भी इस वीडियो पर बेहद दिलचस्प रही हैं। कुछ यूज़र्स ने इस वीडियो को देखकर पति की तारीफ की और लिखा कि “प्यार में पड़ा आदमी ऐसा ही दिखता है,” वहीं कुछ ने इस पति की नज़दीकी और समर्पण को देखकर यह भी कहा कि “बहुत खुशकिस्मत है वह औरत जिसे ऐसा पति मिला।” कुछ यूज़र्स ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि “अब पुरुषों पर यह सामाजिक जिम्मेदारी बढ़ने वाली है!”