पति ने नहीं दिलवाई ''हाई हील'', गुस्से में पत्नी ने छोड़ा सुसराल और की तलाक की मांग
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 12:03 PM (IST)
नेशनल डेस्क. आगरा से एक अजीबोगरीब केस सामने आया है, जिसमें पति और पत्नी के बीच हाई हील्स को लेकर झगड़ा हो गया। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच तलाक की नौबत आ गई और मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने दोनों को परिवार परामर्श केंद्र भेजा है, जहां उनकी काउंसलिंग की गई। यह मामला अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
शादी के एक साल बाद हुआ विवाद
यह मामला यूपी के आगरा का है, जहां एक साल पहले कपल की शादी हुई थी। 2024 में दोनों ने पूरी रीति-रिवाज से सात फेरे लिए थे। पत्नी को ऊंची हील्स की सैंडल पहनने का शौक था। शादी के बाद उसने अपने पति से हाई हील्स सैंडल खरीदने की मांग की, जब पति ने उसकी यह डिमांड नहीं मानी, तो दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। दोनों के बीच कई दिनों तक अनबन चलती रही और पति को उम्मीद थी कि पत्नी कुछ समय बाद अपनी जिद छोड़ देगी, लेकिन मामला और बढ़ता गया और मारपीट तक की नौबत आ गई।
पत्नी ने ससुराल छोड़ दिया
हाई हील्स पर विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने ससुराल छोड़ दिया और पिछले एक महीने से वह मायके में रह रही थी। इस मामले के पुलिस तक पहुंचने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने दोनों को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन दोनों एक-दूसरे से तलाक लेने की जिद पर अड़े हुए थे। अंत में पुलिस ने दोनों को परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया, जहां उनकी काउंसलिंग की गई।
काउंसलिंग में हुआ समझौता
परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि कपल की शादी 2024 में हुई थी और दोनों आगरा के रहने वाले हैं। काउंसलिंग के दौरान पति ने बताया कि पत्नी ऊंची हील्स पहनने की जिद करती थी और वह पिछले एक महीने से मायके में रह रही है। काउंसलिंग के बाद दोनों को समझाया गया और राजीनामा करवा दिया गया। अब दोनों के बीच मामला सुलझ गया है।