छोटी सी बिंदी बनी बड़े क्लेश का कारण, तलाक की आई नौबत
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 12:01 PM (IST)
नेशनल डेस्क: आगरा में एक कपल के बीच बिंदी लगाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला तलाक तक जा पहुंचा। पत्नी ने अपने पति की शिकायत पुलिस से कर दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया। वहां पर दोनों की काउंसलिंग की गई और अब दोनों के बीच समझौता हो गया है।
विवाद की शुरुआत
आगरा के थाना जगनेर क्षेत्र के निवासी युवक का विवाह 2023 में थाना जगदीशपुरा क्षेत्र की युवती से हुआ था। शादी के बाद दोनों पति-पत्नी खुश थे, लेकिन पत्नी को रंग-बिरंगी बिंदियां लगाने का शौक था। वह हर रोज नई बिंदी मांगती थी, जो उसके पति को परेशान करने लगा। एक दिन जब बिंदी खत्म हो गई, तो पत्नी ने पति से नई बिंदी लाने को कहा, लेकिन पति बिंदी लाने में नाकाम रहा, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ।
थाने पहुंची पत्नी
पत्नी के गुस्से के कारण वह मायके चली गई और 6 महीने से अपने परिवार के साथ रह रही थी। इस दौरान उसने पति की शिकायत पुलिस से कर दी। पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र में भेज दिया, ताकि मामले को सुलझाया जा सके।
काउंसलिंग के दौरान आरोप-प्रत्यारोप
परिवार परामर्श केंद्र में पति और पत्नी दोनों की काउंसलिंग की गई। काउंसलर डॉ. अमित गौड के अनुसार, पत्नी अपने माथे पर बिंदी लगाने के लिए पति से रोज़ नई-नई बिंदियां मांगती थी। वहीं, पति का कहना था कि पत्नी बहुत ज्यादा बिंदी खरीदने की मांग करती है। उसने पत्नि से कहा कि एक हफ्ते में 7 बिंदी ही खर्च होनी चाहिए, जबकि बिंदी 30-35 खर्च हो गई। इसी बात को लेकर बवाल हो गया। पत्नी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बिंदी कभी सोते वक्त, कभी मुंह धोने या कभी पसीने की वजह से गिर जाती है, इसलिए उसे नई बिंदी की जरूरत होती थी। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया और पति ने बिंदी लाना बंद कर दिया।
ऐसे हुआ समझौता
काउंसलिंग के बाद, काउंसलर ने दोनों को समझाया और उनका समझौता करवा दिया। फिलहाल, मामला शांत हो गया है और पति-पत्नी के रिश्ते में सुधार हुआ है। इस अजीबोगरीब मामले ने इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है।